Hanuman Beniwal vs Karni Sena : मुगलों के पास बेटी लेकर पहुंच जाते थे राजस्थान के राजा… हनुमान बेनीवाल पर भड़की करणी सेना

जयपुर। नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल के एक बयान पर करणी सेना नाराज हो गई है। बेनीवाल ने राजस्थान के राजा-रजवाड़ों को लेकर कुछ बातें कही थीं। करणी सेना ने बेनीवाल को जवाब देने की धमकी दी है और अपने सैनिकों को तैयार रहने को कहा है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने कहा कि बेनीवाल ने उनके पूर्वजों पर अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने जल्द ही बेनीवाल को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है।

दरअसल, हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से बात करते हुए राजा-रजवाड़ों को लेकर कुछ बातें कही थीं। उन्होंने कहा था कि राजस्थान के एक-दो राजाओं को छोड़कर किसी ने भी मुगलों से लड़ाई नहीं लड़ी। बल्कि, वे तो युद्ध क्षेत्र से 70 किलोमीटर पहले ही अपनी बेटी लेकर पहुंच जाते थे और उन्हें मुगलों के सामने पेश कर देते थे। इसी बात पर करणी सेना भड़क गई है।

क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने बेनीवाल के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बेनीवाल ने उनके पूर्वजों और क्षत्राणियों पर अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने यह भी कहा कि बेनीवाल एक जननायक होकर ऐसी बातें कर रहे हैं। शेखावत ने जल्द ही इसका मुंहतोड़ जवाब देने की घोषणा की है। उन्होंने सभी करणी सैनिकों को तैयार रहने के लिए कहा है। उन्होंने अपनी बात की शुरुआत ‘जय क्षात्र धर्म, वीर भोग्या वसुंधरा और धर्मो रक्षति रक्षितः’ जैसे वाक्यों से की।

Exit mobile version