FSCD & HG: SK jha अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और गृह रक्षा के महानिदेशक बने

नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पूर्व महानिदेशक सुनील कुमार झा (आईपीएस: 1993: बीएच) को 31.01.2027 को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक के लिए अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और गृह रक्षा (एफएस सीडी और एचजी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है । एसके झा विवेक श्रीवास्तव (आईपीएस: 1989: जीजे) का स्थान लेंगे।



