पूर्व आईपीएस मुकेश जैन नेशनल एबीलंपिक एसोसिएशन आफ इंडिया के शासी बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व परिवहन आयुक्त मुकेश जैन (पूर्व आईपीएस) को नेशनल एबीलंपिक एसोसिएशन आफ इंडिया (एनएएआई) के शासी बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एनएएआई की स्थापना 2001 में भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा एक स्वायत्त निकाय के रूप में की गई थी। श्री जैन मध्यप्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (1989 बैच) के अधिकारी रहे हैं। वे प्रदेश के अलावा ऊर्जा मंत्रालय, सामाजिक न्याय मंत्रालय के साथ ही दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के पद पर कार्यरत रहे। वह प्रदेश में परिवहन आयुक्त के भी रहे।



