ED : सात अधिकारियों को उप निदेशक नियुक्त किया गया

नई दिल्ली। सात अधिकारियों को तीन वर्ष की अवधि या विभाग में उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि की शेष अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय में उप निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:
प्रणव दुबे (आईआरएस आईटी: 2018): सीबीडीटी
बिक्रम गंगवार (आईआरएस आईटी: 2018): सीबीडीटी
अजय बिदारी (आईआरएस सीएंडआईटी: 2017): सीबीआईसी
स्वाति नोखवाल (आईआरएस सीएंडआईटी: 2017): सीबीआईसी
जय प्रकाश भामू (आईआरएस सी एंड आईटी: 2016): सीबीआईसी
प्रियतोष (आईआरएस सीएंडआईटी: 2016): सीबीआईसी
मनीष जोरवाल (दानिप्स: 2014): गृह मंत्रालय

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles