ED : सात अधिकारियों को उप निदेशक नियुक्त किया गया

नई दिल्ली। सात अधिकारियों को तीन वर्ष की अवधि या विभाग में उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि की शेष अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय में उप निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:
प्रणव दुबे (आईआरएस आईटी: 2018): सीबीडीटी
बिक्रम गंगवार (आईआरएस आईटी: 2018): सीबीडीटी
अजय बिदारी (आईआरएस सीएंडआईटी: 2017): सीबीआईसी
स्वाति नोखवाल (आईआरएस सीएंडआईटी: 2017): सीबीआईसी
जय प्रकाश भामू (आईआरएस सी एंड आईटी: 2016): सीबीआईसी
प्रियतोष (आईआरएस सीएंडआईटी: 2016): सीबीआईसी
मनीष जोरवाल (दानिप्स: 2014): गृह मंत्रालय



