ED Raid: 12,000 करोड़ के घोटाले में ईडी की एंट्री- 15 लोकेशन पर छापे, रडार पर ये बड़े-बड़े बिल्डर

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को जयपी एसोसिएट्स और जयपी इंफ्राटेक से जुड़े लगभग ₹12,000 करोड़ के कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली, नोएडा और मुंबई के 15 स्थानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है.

इस छापेमारी में कई प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों के निदेशकों और कार्यालयों को निशाना बनाया गया है, जिनमें गौरसंस ग्रुप, गुलशन ग्रुप, सुरक्षा रियल्टी ग्रुप और महासगुन ग्रुप भी शामिल हैं. जांच एजेंसी ने बताया कि जयपी ग्रुप की कई कंपनियों के निदेशकों से जुड़ी संपत्तियों पर भी तलाशी जारी है.

ईडी की जांच में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं और फंड डायवर्जन के आरोप हैं, जिनका असर हजारों होमबायर्स और निवेशकों पर पड़ा है. आरोप है कि इन कंपनियों ने निवेशकों से जुटाए गए भारी फंड का दुरुपयोग किया और उसे अन्यत्र डायवर्ट कर दिया.

इस कार्रवाई के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और वित्तीय रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं, जिनसे पैसों के लेन-देन और फंड डायवर्जन के सबूत मिलने की उम्मीद है. यह मामला रियल एस्टेट क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वित्तीय कुप्रबंधन का संकेत देता है और जांच आगे बढ़ने पर और भी खुलासे हो सकते हैं.

screenshot 20250523 2242458924353922379566335

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles