DOPT : पांच आईएएस अधिकारियों के पद का उन्नयन

नई दिल्ली। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने विभिन्न सेवाओं और संवर्गों के पाँच अधिकारियों के अस्थायी उन्नयन में विस्तार को मंज़ूरी दे दी है ।

इन अधिकारियों के नाम और पद इस प्रकार हैं:-
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के निदेशक के पद को अतिरिक्त सचिव स्तर से बढ़ाकर सचिव स्तर तक करने के लिए श्रीराम तरनीकांति (आईएएस: 1992: टीआर) को 31.07.2026 तक की अवधि के लिए विस्तार दिया गया है।
संघ लोक सेवा आयोग में सचिव के पद को अपर सचिव स्तर से बढ़ाकर सचिव स्तर पर करने के लिए शशि रंजन कुमार (आईएएस: 1992: टीआर) को 03.09.2026 तक की अवधि के लिए विस्तार दिया गया है ।
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय में संजय रस्तोगी (आईएएस: 1991: ओआर) द्वारा धारित संयुक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार के पद को अपर सचिव एवं वित्तीय सलाहकार के स्तर तक  उन्नत करने के लिए 11.08.2026 तक की अवधि के लिए विस्तार।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार के पद को अपर सचिव एवं वित्तीय सलाहकार के स्तर तक उन्नत करने के लिए  नितीश्वर कुमार (आईएएस: 1996: यूपी) के कार्यकाल को 30.09.2026 तक बढ़ाया गया है ।
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अमितेश कुमार सिन्हा (आईआरएएस: 1997) द्वारा धारित संयुक्त सचिव के पद को 09.08.2026 तक की अवधि के लिए अतिरिक्त सचिव के स्तर तक  उन्नत किया गया।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles