DOPT : आनंद स्वरूप राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के महानिदेशक (जांच) नियुक्त

नई दिल्ली। आनंद स्वरूप (आईपीएस: 1992: उत्तर प्रदेश) को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) में महानिदेशक (जांच) के पद पर नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 31.08.2029 को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक रहेगा। स्वरूप, 31.07.2025 को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद आर प्रसाद मीणा (आईपीएस: 1993: मध्य प्रदेश) का स्थान लेंगे।
विटेकर का कार्यकाल बढ़ाया
यात्री दवे विटेकर (आईआरपीएस: 2001), सीवीओ, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी), मुंबई का कार्यकाल 20.10.2025 से आगे 2 वर्ष की अवधि के लिए अर्थात 20.10.2027 तक बढ़ा दिया गया है।
नरेरा को अतिरिक्त प्रभार
विनीता नरेरा (आईआरएसएसई: 2000), सीवीओ, ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (आरईसी), दिल्ली को सीवीओ, सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल), शिमला के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यह कार्यभार पदभार ग्रहण करने की तिथि से छह माह की अवधि के लिए अथवा एसजेवीएनएल में नियमित सीवीओ की नियुक्ति होने तक रहेगा।





