CJI ने जस्टिस जेके माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट लीगल सर्विसेज़ कमेटी का चेयरमैन नॉमिनेट किया

नई दिल्ली। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) सूर्यकांत ने सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस जितेंद्र कुमार माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट लीगल सर्विसेज़ कमेटी (SCLSC) का नया चेयरमैन नॉमिनेट किया। यह अपॉइंटमेंट 24 नवंबर 2025 से लागू होगा। इस बारे में 20 नवंबर को लीगल सर्विसेज़ अथॉरिटीज़ एक्ट, 1987 के सेक्शन 3A के तहत एक नोटिफिकेशन जारी किया गया।

SCLSC एलिजिबल केस करने वालों को फ्री लीगल सर्विसेज़ देने और सुप्रीम कोर्ट के सामने लीगल एड, रिप्रेजेंटेशन और जस्टिस तक पहुंच को आसान बनाने में अहम भूमिका निभाता है। चेयरमैन के तौर पर जस्टिस माहेश्वरी लीगल सर्विसेज़ अथॉरिटीज़ एक्ट के मैंडेट के हिसाब से कमेटी के कामकाज, पॉलिसी डायरेक्शन और लीगल एड इनिशिएटिव की देखरेख करेंगे। जस्टिस विक्रम नाथ पहले SCLSC के चेयरमैन थे, अब उन्हें NALSA के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर अपॉइंट किए गए।

जस्टिस माहेश्वरी 2021 से सुप्रीम कोर्ट बेंच में काम कर रहे थे। इससे पहले वह आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज के तौर पर काम कर चुके हैं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles