CJI ने जस्टिस जेके माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट लीगल सर्विसेज़ कमेटी का चेयरमैन नॉमिनेट किया

नई दिल्ली। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) सूर्यकांत ने सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस जितेंद्र कुमार माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट लीगल सर्विसेज़ कमेटी (SCLSC) का नया चेयरमैन नॉमिनेट किया। यह अपॉइंटमेंट 24 नवंबर 2025 से लागू होगा। इस बारे में 20 नवंबर को लीगल सर्विसेज़ अथॉरिटीज़ एक्ट, 1987 के सेक्शन 3A के तहत एक नोटिफिकेशन जारी किया गया।
SCLSC एलिजिबल केस करने वालों को फ्री लीगल सर्विसेज़ देने और सुप्रीम कोर्ट के सामने लीगल एड, रिप्रेजेंटेशन और जस्टिस तक पहुंच को आसान बनाने में अहम भूमिका निभाता है। चेयरमैन के तौर पर जस्टिस माहेश्वरी लीगल सर्विसेज़ अथॉरिटीज़ एक्ट के मैंडेट के हिसाब से कमेटी के कामकाज, पॉलिसी डायरेक्शन और लीगल एड इनिशिएटिव की देखरेख करेंगे। जस्टिस विक्रम नाथ पहले SCLSC के चेयरमैन थे, अब उन्हें NALSA के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर अपॉइंट किए गए।
जस्टिस माहेश्वरी 2021 से सुप्रीम कोर्ट बेंच में काम कर रहे थे। इससे पहले वह आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज के तौर पर काम कर चुके हैं।





