CBIC : पीसीसी, पीडीजी, सीसी और डीजी रैंक के एक दर्जन से अधिक अधिकारियों का तबादला और पदोन्नति

नई दिल्ली। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने प्रधान मुख्य आयुक्त (पीसीसी), प्रधान महानिदेशक (पीडीजी), मुख्य आयुक्त (सीसी) और सीमा शुल्क एवं अप्रत्यक्ष कर महानिदेशक (डीजी) के पदों पर एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों के पदों पर महत्वपूर्ण फेरबदल किया है। इस सम्बन्ध में 17 जुलाई को आदेश जारी किए गए हैँ।
प्रधान मुख्य आयुक्त के पद पर पदोन्नत अधिकारी-
एआरएस कुमार — सीमा शुल्क क्षेत्र, चेन्नई
रिमझिम प्रसाद — प्रदर्शन प्रबंधन महानिदेशक (डीजीपीएम)
राजेश जिंदल — सिस्टम एवं डेटा प्रबंधन महानिदेशक
राजीव गुप्ता — सीजीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क (सीएक्स), वडोदरा क्षेत्र
सिम्मी जैन — लेखा परीक्षा महानिदेशक
मुख्य आयुक्त के पद पर पदोन्नति और यथास्थान तैनाती
निम्नलिखित अधिकारियों को मुख्य आयुक्त के पद पर पदोन्नत किया गया है, तथा वे अपने वर्तमान पद पर बने रहेंगे:
शुभागत कुमार — मानव संसाधन विकास महानिदेशक (डीजीएचआरडी) (एचआरएम)
मनीष कुमार — सीमा शुल्क क्षेत्र, दिल्ली
वी संगीता — सीजीएसटी और सीएक्स, हैदराबाद ज़ोन
एस थिरुनावुक्करासु – जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई), विशेष नई इकाई (एसएनयू) पश्चिम, मुंबई
पॉल राजेंद्र लाकड़ा – सीजीएसटी और सीएक्स, भुवनेश्वर जोन
रामावथ श्रीनिवास नाइक – सीमा शुल्क क्षेत्र, कोलकाता
एमआरआर रेड्डी — डीजीजीआई एसएनयू उत्तर, गुरुग्राम
संदीप एम एस पुरी — सीजीएसटी और सीएक्स, नागपुर ज़ोन
अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण स्थानान्तरण
मदन मोहन सिंह को कस्टम्स जोन, कोलकाता से मुख्य आयुक्त, सीजीएसटी एवं सीएक्स चेन्नई जोन में स्थानांतरित किया गया है।
आरती ए श्रीनिवास को सिस्टम एवं डेटा प्रबंधन महानिदेशक से लेखापरीक्षा एवं जोखिम प्रबंधन महानिदेशालय (डीजीएआरएम) का मुख्य आयुक्त बनाया गया है।





