CBI : कुबेर का खजाना रखने वाले DIG हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, 5 करोड़ कैश मिला…

नई दिल्ली। पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई ने रिश्वत कांड में गिरफ्तार किया है। उनके पास से अब तक एजेंसी को 5 करोड़ रुपये कैश, डेढ़ किलो सोना समेत तमाम चीजें मिल चुकी हैं। नोटों के जखीरे के साथ ही लग्जरी कारें, लाखों की विदेशी घड़ियां और अन्य तमाम चीजें भी बरामद की गई हैं। उन्हें पकड़ने के लिए सीबीआई ने बाकायदा जाल बिछाया था और पूरी तैयारी के साथ अरेस्ट किया गया। सीबीआई ने पहले भुल्लर के लिए पैसों की उगाही करने वाले किरशानु को पकड़ा। उसे 8 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए चंडीगढ़ के सेक्टर 21 से पकड़ा गया, जो डीआईजी भुल्लर के नाम पर रकम ले रहा था।

यही नहीं जब किरशानु को दबोच लिया गया तो सीबीआई की तरफ से पुलिस अधिकारी को कॉल किया गया। यह ऐसा कॉल था, जिससे उन्हें पता भी ना लगे कि कोई एजेंसी इसके पीछे है। उन्होंने कॉल पर पेमेंट की बात मानी और शिकायतकर्ता एवं पैसे लेने वाले शख्स को अपने ऑफिस आने के लिए कहा। इसके बाद सीबीआई टीम ही उनके दफ्तर पहुंची और वहां से उन्हें उठा लिया गया। एजेंसी ने जब जांच की तो उनके घर से कुबेर का खजाना ही निकलने लगा। 5 करोड़ करोड़, डेढ़ किलो सोना, कई लग्जरी कारों की चाबियां, 22 शानदार घड़ियां, 40 लीटर आयातित शराब, एक डबल बैरल बंदूक, एक पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और एक एयरगन बरामद की गई।

एजेंसी का कहना है कि 21 लाख रुपये तो डीआईजी भुल्लर के सहायक से ही बरामद किया गया। सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि हमारी जांच जारी है। भुल्लर को उनके मोहाली स्थित दफ्तर से गिरफ्तार किया गया, लेकिन दिखाया गया कि चंडीगढ़ से अरेस्ट हुए हैं। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि पंजाब में सीबीआई को मिली परमिशन वापस ले ली गई है। हालांकि एक पंजाब के अधिकारी ने इस गिरफ्तारी को लेकर कहा कि राज्य में केंद्र सरकार के किसी कर्मचारी के खिलाफ ऐक्शन नहीं लिया जा सकता। लेकिन सीबीआई को केस टू केस मंजूरी मिल रही है और उसके आधार पर वह गिरफ्तारी भी कर रही है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles