CBI Action : फर्जी GST बिलों से भरी फाइलें और सोने की ईंटों से घर…!

नई दिल्ली। सीबीआई ने करीब 100 करोड़ रुपये के फर्जी एक्सपोर्ट बिलों के मामले में पटना के तत्कालीन एडिशनल कमिश्नर कस्टम्स सहित 29 अन्य के खिलाफ छापेमारी की है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पटना के तत्कालीन अतिरिक्त आयुक्त, सीमा शुल्क (Customs) सहित 29 अन्य के खिलाफ फर्जी जीएसटी रिफंड क्लेम से जुड़े एक मामले में छापेमारी की है. यह छापेमारी बिहार और झारखंड के कुल 7 ठिकानों पर की गई, जिनमें पटना (2 जगह), पूर्णिया (2 जगह), जमशेदपुर, नालंदा और मुंगेर शामिल हैं. सीबीआई की इस कार्रवाई में 100-100 ग्राम की 7 सोने की ईंटें (Gold Bars), आपत्तिजनक दस्तावेज और मोबाइल फोन आदि बरामद हुए हैं।

सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक भीमनगर LCS (Land Customs Station) में तैनात तत्कालीन अधीक्षक, जयनगर LCS में तैनात तत्कालीन अधीक्षक (वर्तमान में सहायक आयुक्त, कस्टम्स) और तत्कालीन अतिरिक्त आयुक्त, कस्टम्स, पटना ने आपराधिक साजिश रचते हुए कुछ निजी व्यक्तियों (G-Card धारक), निर्यातक कंपनियों (Exporter Firms) और 23 आयातक कंपनियों (Importer Firms) के साथ मिलकर फर्जी तरीके से टाइल्स और ऑटोमोबाइल पार्ट्स का निर्यात दिखाया।

इस फर्जी निर्यात का मकसद जीएसटी कार्यालयों से रिफंड हासिल करना या टैक्स छूट का दावा करना था. इन अफसरों ने निजी लाभ के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया और कथित तौर पर रिश्वत या अन्य लाभ पाने की मंशा से इन फर्जी दस्तावेजों को मंजूरी दी. इस घोटाले से सरकार को करीब 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. सीबीआई इस पूरे नेटवर्क में शामिल अधिकारियों, निजी व्यक्तियों और कंपनियों की भूमिका की गहराई से जांच कर रही है।

screenshot 20250622 1552342694445884636462586

बरामद हुआ?
100 ग्राम के 7 सोने की ईंटें
आपत्तिजनक दस्तावेज
मोबाइल फोन और डिजिटल सबूत
सीबीआई ने इस मामले में अब तक किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन जांच जारी है और जल्द ही और खुलासे संभव हैं.

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles