Bhullar : पंजाब DIG रिश्वत केस,भुल्लर ने 14 अफसरों के नाम उगले, इनमें 10 IPS और 4 IAS…

चंडीगढ़ । पंजाब पुलिस के DIG हरचरन सिंह भुल्लर के रिश्वत केस की CBI जांच में हुए खुलासे ने राज्य की ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मचा दिया है। CBI की जांच टीम से जुड़े टॉप सोर्सेज के मुताबिक उन्हें पंजाब के ऐसे 4 IAS और 10 IPS अफसर हैं, जो अपना पैसा प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर रहे थे।

इसका जरिया पटियाला का प्रॉपर्टी डीलर भूपिंदर सिंह था, जिसके यहां मंगलवार को CBI ने रेड की थी। माना जा रहा है कि CBI DIG भुल्लर की कल होने वाली पेशी के दौरान इन अफसरों के नाम कोर्ट में पेश कर सकती है। जिसके आधार पर प्रॉपर्टी डीलर का अरेस्ट वारंट भी मांगा जा सकता है। CBI की कोर्ट में रिपोर्ट देते ही इन अफसरों के नाम बाहर आ सकते हैं। ऐसे में यह करीब 14 अफसर भी CBI के रडार पर आ जाएंगे।
CBI से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जिन 10 IPS के नाम सामने आए हैं, उनमें से 8 अभी फील्ड ड्यूटी पर हैं, इसके अलावा 2 को साइडलाइन की पोस्टिंग मिली है। वहीं जिन 4 IAS के नाम पता चले हैं, उनका संबंध किसी न किसी तरह से मंडी गोबिंदगढ़ से जुड़ा हुआ है।

अफसरों के नाम कैसे सामने आए…

पहले DIG भुल्लर ने उगले नाम CBI ने स्क्रैप कारोबारी की शिकायत पर DIG हरचरन भुल्लर को 5 लाख रिश्वत लेते पकड़ा था। इसके बाद DIG भुल्लर के ठिकानों से 2 किलो के करीब सोना, साढ़े 7 करोड़ कैश समेत काफी सामान बरामद किया गया था। इसके बाद CBI ने भुल्लर का रिमांड लिया गया।

भुल्लर से पूछताछ में पता चला कि वह रिश्वत के रुपए प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करते थे। भुल्लर ने पूछताछ में पटियाला के प्रॉपर्टी डीलर भूपिंदर सिंह का नाम लिया। CBI की पूछताछ में पता चला कि भुल्लर ही नहीं बल्कि पंजाब के कई बड़े अफसर प्रॉपर्टी डीलर के जरिए अपने रुपए खपा रहे हैं।

यह भी पता चला कि ये अफसर अपने रिश्तेदारों के नाम पर भूपिंदर के जरिए जमीन की खरीद-फरोख्त ही नहीं बल्कि लैंड डीलिंग में हिस्सा भी डाल रहे थे। अफसर खुद सामने न आएं, इसके लिए प्रॉपर्टी डीलर की मदद ली जा रही थी। चूंकि भूपिंदर कई अफसरों से पहले से संपर्क में था, ऐसे में बाकी अफसर भी उसी के जरिए लैंड में इन्वेस्टमेंट करने लगे।

screenshot 20251105 2345114534635988388083101

बिचौलिए कृष्नु ने भी कबूला सच इसके बाद CBI ने DIG भुल्लर और रिश्वत लेते वक्त पकड़े गए बिचौलिए को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की। जिसमें कृष्नु ने कबूला कि वह भी प्रॉपर्टी डीलर को जानता था। उसने भी माना कि कई अफसरों ने इस प्रॉपर्टी डीलर के जरिए लैंड डीलिंग में इन्वेस्टमेंट की है।

CBI को कृष्नु पर ये भी शक है कि उसने कई अफसरों के प्रॉपर्टी डीलर के साथ में टाईअप कराया ताकि वह दो नंबर का रुपया वहां खपा सकें।
पूछताछ के बाद खंगाले प्रॉपर्टी डीलर के ठिकाने DIG भुल्लर और बिचौलिए कृष्नु से पूछताछ के बाद CBI को यकीन हो गया कि प्रॉपर्टी डीलर कई अफसरों की ब्लैक मनी को लैंड डीलिंग के जरिए व्हाइट करता था। इसी वजह से मंगलवार को एक साथ प्रॉपर्टी डीलर के पटियाला और लुधियाना स्थित ठिकानों पर रेड की। 7 ठिकानों पर रेड में CBI को 20.50 लाख रुपए कैश, एक लैपटॉप, 2 मोबाइल और एक CCTV फुटेज वाली DVR भी मिली।

इसके अलावा CBI को 50 से अधिक प्रॉपर्टी और वित्तीय लेन-देन के दस्तावेज भी जब्त किए गए। CBI अब भूपिंदर के सभी बैंक अकाउंट भी खंगाल रही है। उसके मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है, ताकि ये पता चल सके कि वह किन-किन अधिकारियों के संपर्क में था और उनसे कितनी बार बात होती थी।

प्रॉपर्टी डीलर को अरेस्ट कर सकती है CBI CBI के सोर्सेज के मुताबिक अब जल्द ही प्रॉपर्टी डीलर भूपिंदर सिंह को भी अरेस्ट किया जा सकता है। इसकी वजह ये है कि जांच एजेंसी अब उसके जरिए DIG भुल्लर और कृष्नु के साथ उन 14 अफसरों को भी जांच में शामिल करना चाहती है, जिन पर प्रॉपर्टी डीलर के जरिए ब्लैक मनी व्हाइट करने का शक है।
भूपिंदर के बयान दर्ज करने के बाद इन अधिकारियों को भी नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इसके अलावा भूपिंदर से यह भी पूछा जाएगा कि पंजाब के अलावा उसके जरिए किन

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles