नई दिल्ली। आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार के बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद ने इंद्रेश कुमार के बयान की निंदा की है. उन्होंने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मनोज झा ने कहा कि अभी वॉर ऑफ पोजिशन चल रहा है. इंद्रेश जी को एक बात कहना चाहता हूं कि रामद्रोही कोई नहीं है. मर्यादापुरूषोत्तम के चरित्र को मानते हैं जो बापू मानते थे. बाकि होइहे वही जो राम रचि राखा।
मनोज झा ने इंद्रेश के बयान पर कहा, “उन्होंने आधा सच कहा है. मैं 241 सीट वाली बात समझ सकता हूं. आप 234 सीटें जीतने वालों को ‘राम द्रोही’ नहीं कह सकते. भगवान राम ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ हैं. इंद्रेश जी, आपको इसका अंदाजा नहीं है. एक जेब में महात्मा गांधी की फोटो और दूसरी जेब में नाथूराम गोडसे की फोटो… ऐसे नहीं चलता. भारतीय लोकतंत्र जीवंत है… यह आपको 241 से 2 सीटों तक पहुंचा सकता है. इसलिए इस लोकतंत्र में अहंकार, मैं मुजरा और भैंस चोर ये सब मत करिए.”
क्या कहा था इंद्रेश कुमार ने
इंद्रेश कुमार ने बगैर नाम लिए पहले तो भाजपा को निशाने पर लिया और कहा कि जो अहंकारी बन गए, भगवान राम ने उन्हें 241 पर रोक दिया. दरअसल, बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2024 में 240 सीटें मिली हैं. उन्होंने आगे कहा कि राम सबके साथ न्याय करते हैं. जिस पार्टी ने घमंड किया, उसे पूरी ताकत नहीं दी. उन्होंने कहा, “लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट को देख लीजिए. जिन्होंने राम की भक्ति की, उन्हें अहंकार आ गया और वह पार्टी 241 पर सिमट गई. उन्हें जो पूर्ण बहुमत मिलना चाहिए था, जो शक्ति मिलनी चाहिए थी, अहंकार की वजह से भगवान ने उन्हें रोक दी.”
बीजेपी के बाद इंद्रेश कुमार ने इंडिया गठबंधन का भी नाम लिए बिना हमला किया था. उन्होंने कहा था कि जिन्होंने राम का विरोध किया, उन्हें बिल्कुल भगवान ने शक्ति नहीं दी. सब मिलकर भी नंबर 2 पर खड़े रह गए. प्रभु राम का न्याय विचित्र नहीं है, सत्य और आनंददायक है. जिनकी राम के प्रति आस्था नहीं थी, उन सबको 234 पर रोक दिया।