नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय की लोकल प्लेसमेंट कमेटी की अनुशंसा के आधार पर 27 अतिरिक्त आयकर आयुक्तों / सयुक्त आयकर आयुक्तों/अतिरिक्त आयकर निदेशकों/सयुक्त आयकर निदेशकों के स्थानान्तरण एवं पदस्थापना के आदेश जारी किये गए हैँ. जबकि 13 अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौमपे गए हैँ।
Imcome Tax Department: 27 अधिकारियों के तबादले, 13 को अतिरिक्त प्रभार
