Ghotala: विदेश से सस्ता कोयला खरीदकर बिजली कंपनियों को कई गुना ज्यादा दामों पर बेच रहे अदानी, फाइनेंशियल टाइम्स का खुलासा

नई दिल्ली। उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर अंग्रेजी अखबार फाइनेंसियल टाइम्स ने खुलासा किया है कि विदेश से सस्ते दाम में कोयला खरीदकर भारत में बिजली कंपनियों को कई गुना दाम में बेचा जा रहा था. जबकि यह कोयला भी बेहद घटिया किस्म का था।

यह खबर  राहुल गांधी ने एक्स पर शेयर की है।  गांधी ने लिखा है कि, भाजपा सरकार में भीषण कोयला घोटाला सामने आया है. वर्षों से चल रहे इस घोटाले के ज़रिए मोदी जी के प्रिय मित्र अडानी ने लो-ग्रेड कोयले को तीन गुने दाम पर बेच कर हज़ारों करोड़ रुपए लूटे हैं, जिसकी कीमत आम जनता ने बिजली का महंगा बिल भर कर अपनी जेब से चुकाई है.क्या प्रधानमंत्री बताएंगे इस खुले भ्रष्टाचार पर ED, CBI और IT को शांत रखने के लिए कितने टेंपो लगे? 4 जून के बाद INDIA की सरकार इस महाघोटाले की जांच कर जनता से लूटी गई पाई-पाई का हिसाब करेगी।

खबर है कि हमारे अडानी  इंडोनेशिया से घटिया क्वालिटी का कोयला लाकर देश में महंगे दाम पर बेच रहे हैं. इससे उन्हें खूब मुनाफा हो रहा है। लेकिन मामला सिर्फ इतना नहीं…इस कोयले से भयंकर प्रदुषण होता है और आंकड़ों के मुताबिक, देश में हर साल करीब 22 लाख लोग वायु प्रदुषण से मरते हैं।

फ़ाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक़ गौतम अदाणी की कंपनी ने दस साल पहले तमिलनाडु की बिजली कंपनी को दोयम दर्जे का कोयला बेचा. सौदा 6000 किलो कैलरी कोयला बेचने का था, लेकिन बेचा गया 3500 किलो कैलरी. ये कोयला इंडोनेशिया से $28/टन ख़रीदा और बेचा $91/टन. अदाणी ग्रुप ने ख़बर का खंडन किया है।
एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़, अडानी समूह ने सरकारी बिजली कम्पनियों को निम्न-श्रेणी का कोयला उच्च-श्रेणी के कोयले के रूप में बेचा।जिससे कम्पनी को काफ़ी मुनाफ़ा हुआ। इस प्रकिया से आम जनता को महँगी बिजली बिल का भुगतान करना पड़ा।

img 20240522 1421275427311066260058720
Ghotala: विदेश से सस्ता कोयला खरीदकर बिजली कंपनियों को कई गुना ज्यादा दामों पर बेच रहे अदानी, फाइनेंशियल टाइम्स का खुलासा 3

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles