CBI : घूसखोर इंजीनियर के ठिकानों से 70 लाख नकद व 1 किलो सोना जब्त

Ranchi: सीबीआई दिल्ली की टीम ने रेलवे के चीफ इंजीनियर विशाल आनंद के रांची और बिलासपुर स्थित ठिकानों के करीब 70 लाख रुपये जब्त किये हैं. घूस लेते गिरफ्तार चीफ इंजीनियर के भाई कुनाल के घर से एक किलो सोना जब्त किया गया.

उल्लेखनीय है कि सीबीआई दिल्ली की टीम ने साउथ इस्ट सेंट्रल रेलवे के चीफ इंजीनियर विशाल आनंद के खिलाफ घूसखोरी के मामले में मिली सूचनाओं के आधार पर नजर रखी.

इस दौरान सीबीआई को रेलवे ओवरब्रिज और अंडरब्रिज के निर्माण कार्य में लगी झरझरिया कंस्ट्रक्शन कंपनी और चीफ इंजीनियर के बीच घूस की रकम की लेनदेन के मुद्दे पर बैठक होने की सूचना मिली.

बैठक के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अपने बेटे को घूस के रूप में 32 लाख रुपये तय होने की सूचना दी. साथ ही घूस की रकम रांची पहुंचाने का निर्देश दिया. दूसरी तरफ चीफ इंजीनियर ने भी रांची स्थित अपने भाई को एक व्यक्ति द्वारा 32 लाख रुपये पहुंचाये जाने की सूचना दी.

इन सूचनाओं के आधार पर सीबीआई की टीम ने 25 अप्रैल को रांची मे छापा मारकर विशाल आनंद के भाई कुणाल को 32 लाख रुपये लेने के आरोप में गिरफ्तार किया. सीबीआई ने घूस की रकम देने के आरोप में मनोज पाठक और सुशील झाझरिया को भी गिरफ्तार किया.

सीबीआई की दूसरी टीम ने बिलासपुर में चीफ इंजीनियर विशाल आनंद को गिरफ्तार किया. इसके बाद सीबीआई की टीम ने रांची और दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापा मारा.

रांची में विशाल के भाई के घर से घूस की रकम के अलावा करीब 20 लाख रुपये नकद और एक किलो सोना जब्त किया. सीबीआई ने चीफ इंजीनियर विशाल आनंद के बिलासपुर स्थित घर से भी करीब 18 लाख रुपये नकद जब्त किया.

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles