DOPT: केंद्र में अपर सचिव पद के लिए 27 अधिकारी इंपैनल्ड

नई दिल्ली। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शुक्रवार को केंद्र में अपर सचिव/अपर सचिव समकक्ष स्तर के पदों के लिए विभिन्न सेवाओं, बैचों और संवर्गों से 27 अधिकारियों को पैनल में शामिल किया ।
अधिकारियों की सूची इस प्रकार है:
अपर सचिव
अपर्णा सचिन शर्मा (सीएसएस: 1989)
अनुज शर्मा (आईडीईएस: 1991)
जयपाल सिंह (आईएफओएस: 1991:)
उमा नंदूरी (आईएफओएस: 1993:)
प्रभात (आईआरपीएस: 1993)
वालेति प्रेमचंद (आईडीईएस: 1994)
विनोद कोतवाल (आईपी&टीए&एफएस: 1994)
अमृत राज (आईपीओएस: 1994)
पूजा सिंह मण्डोल (आईए&एएस: 1995)
संदीप सरकार (आईडीएएस: 1995)
अनु पी मथाई (आई.ई.एस.: 1995)
रमा शंकर सिन्हा (IFoS: 1995: AGMUT)
ऋचा मिश्रा (आईडीएएस: 1996)
होवेदा अब्बास (आईए&एएस: 1997)
अमितेश कुमार सिन्हा (आईआरएएस: 199…

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles