National: अनुराग ठाकुर ने कहा, मध्य प्रदेश में समय पर होंगे चुनाव
नई दिल्ली। अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सरकार की आम चुनाव पहले कराने की कोई योजना नहीं है और पीएम मोदी अपने कार्यकाल के आखिरी दिन तक भारत के नागरिकों की सेवा करना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक राष्ट्र एक चुनाव (ONOE) पर एक समिति गठित की है और समिति ONOE के लिए मानदंडों को अंतिम रूप देने से पहले हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करेगी।
मंत्री अनुराग ठाकुर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए स्पष्ट किया कि सरकार की आगामी विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav 2023) को आम चुनावों के साथ कराने की कोई योजना नहीं है. ठाकुर ने चुनाव समय से पहले या देरी से होने की सभी बातों को मीडिया के अनुमान कहकर खारिज कर दिया.मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार अधीर रंजन चौधरी को वन नेशन वन इलेक्शन (ONOE) समिति का हिस्सा बनाना चाहेगी और इसमें विपक्ष की आवाज को शामिल करना मोदी सरकार की विशाल हृदयता को दर्शाता है. ठाकुर ने संकेत दिया कि सरकार के पास 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र के लिए बड़ी योजनाएं हैं, लेकिन मंत्री ने विशेष सत्र के एजेंडे का खुलासा नहीं किया।