एमपी के आईएएस नीलम और कांता राव केंद्र में सचिव बने …विपिन माहेश्वरी विशेष महानिदेशक पुलिस बने
नई दिल्ली। भारत सरकार की अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट ने सचिव स्तर पर कई फेरबदल किए हैं। इस फेर बदल में मध्य प्रदेश कैडर के तीन आईएएस अधिकारी भी प्रभावित हुए हैं। मध्य प्रदेश कैडर में 1992 बैच के अधिकारी आईएएस कांता राव और नीलम शमी राव अब एडिशनल सेक्रेटरी से सेक्रेटरी रैंक में पदोन्नत हो गए हैं और उन्हें अब नए प्रभार मिले है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1989 बैच के एमपी कैडर के अधिकारी आशीष उपाध्याय अब नेशनल कमिशन फॉर बैकवर्ड क्लासेस में सेक्रेटरी नियुक्त किए गए हैं। उनकी यह नियुक्ति राजीव रंजन के 31 दिसंबर 2023 को सेवानिवृत्ति पर प्रभावशील होगी। मध्य प्रदेश कैडर के एक और आईएएस अधिकारी 1992 बैच के कांता राव अब सेक्रेटरी मिनिस्ट्री ऑफ़ माइंस बनाए गए हैं। वे अभी तक टेलीकम्युनिकेशन विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी थे।
1992 बैच की ही मध्य प्रदेश कैडर की अधिकारी श्रीमती नीलम शमी राव को सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर बनाया गया है। उनकी यह नियुक्ति भारत सरकार में सचिव रैंक और वेतनमान पर की गई है। केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश कैडर के तीन अधिकारियों सहित सचिव स्तर पर कुल 18 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेर बदल किया है।
भोपाल। राज्य शासन ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, एसटीएफ पुलिस मुख्यालय, भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, दूरसंचार, भोपाल अतिरिक्त प्रभार विपिन कुमार माहेश्वरी भापुसे (1990) को पदोन्नति देकर विशेष महानिदेशक एसटीएफ एवं विशेष पुलिस महानिदेशक, दूरसंचार, पुलिस का मुख्यालय, भोपाल का अतिरिक्त प्रभार पदस्थ किया है।