MP: जल्द होगी प्रभारी डिप्टी कलेक्टरों की पोस्टिंग, ग्रेड पे के लिए बन सकती है कमेटी, सीएम से मिले डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार संघ
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुरुवार को मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा संघ, राजस्व अधिकारी संघ और मंत्रालयीन कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। सभी संगठनों से सीएम चौहान ने कहा है कि सरकार ने सदैव विभिन्न संवर्ग के अधिकारियों-कर्मचारियों के कल्याण के लिए संवेदनशील होकर महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। नियमित कर्मचारियों के साथ ही अन्य प्रकार की सेवाओं में संलग्न अमले के हितों का ध्यान रखा गया है। आने वाले समय में शासकीय सेवकों को लाभान्वित करने के लिए प्राप्त नए सुझावों पर भी अमल किया जाएगा। इस क्रम में ग्रेड पे संबंधी और अन्य सुझावों के लिए आवश्यक हुआ तो समिति गठित की जाएगी।
इन मांगों पर किया ध्यानाकर्षण
राजस्व अधिकारी संघ और राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने सीएम चौहान ने अपने संवर्ग के लिए ग्रेड पे की मांग की है जिस पर सीएम चौहान ने सकारात्मक फैसला लेने के लिए आश्वस्त किया है। उन्हें राजस्व अधिकारी संघ ने नायब तहसीलदार के समकक्ष कैडर वाले सहायक अधीक्षक भू अभिलेख (एएसएलआर) को भी राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिए जाने की मांग की है। इस पर सीएम ने सहमति दी है। इसके साथ ही प्रभारी डिप्टी कलेक्टरों की वरिष्ठता तय करने और पदस्थापना से वंचित रह गए तहसीलदार से प्रभारी डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदार से प्रभारी तहसीलदार के पद पर पदस्थापना के लिए भी सीएम से आग्रह किया है। दोनों ही विभागों की फाइलें जीएडी और राजस्व विभाग में पेंडिंग हैं। हाईकोर्ट द्वारा 40 रेवेन्यू अफसरों को डिप्टी कलेक्टर बनाने के मामले में भी आदेश जारी करने की मांग की गई है।
मंत्रालय में टली सामूहिक हड़ताल
इधर मंत्रालय कर्मचारी संगठनों की मांग पर सीएम ने सकारात्मक फैसला लेने के लिए कहा जिसके बाद कर्मचारी संगठनों ने 29 सितम्बर से सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला टाल दिया है। अब मंत्रालय कर्मचारी कल से काम पर रहेंगे। बताया गया कि सीएम चौहान ने हड़ताल खत्म कर बातचीत करने को कहा था जिसके बाद ये कर्मचारी सीएम से मिले थे। मुख्यमंत्री निवास में सीएम चौहान से राजेश गुप्ता, राजेन्द्र जैन और सुभाष वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल में शामिल पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री चौहान का अब तक लिए गए कर्मचारी कल्याण निर्णयों के लिए आभार भी व्यक्त किया।