MP-छत्तीसगढ़ में जीत तय, राजस्थान में करीबी मुकाबला’, राहुल गांधी ने किया राजनीतिक दावा
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगामी विधानसभा चुनावों में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जीत रही है, शायद तेलंगाना भी जीत रही है और राजस्थान में बहुत करीबी मुकाबला है. पार्टी को विश्वास है कि वहां भी जीत होगी।
राहुल गांधी ने लोकसभा में बीएसपी नेता दानिश अली के खिलाफ बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की अपमानजनक टिप्पणी पर विवाद का भी जिक्र किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जातीय जनगणना की मांग से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी रणनीति अपनाती है. उन्होंने जोर देकर कहा, विपक्ष एकसाथ काम कर रहा है और बीजेपी 2024 के चुनावों को लेकर आश्चर्यचकित है।
हारने का सवाल ही नहीं: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने जोर देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी का किसी भी राज्य में जीत न पाना, सवाल ही नहीं है. बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं।
राज्य चुनावों में पार्टी की जीत को लेकर पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा, “मैं कहूंगा, अभी हम शायद तेलंगाना जीत रहे हैं, हम निश्चित रूप से मध्य प्रदेश जीत रहे हैं, हम निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ जीत रहे हैं. राजस्थान, हम बहुत करीब हैं और हमें लगता है कि हम जीतने में सक्षम होंगे. ऐसा लग भी रहा है और बीजेपी भी अंदरूनी तौर पर यही कह रही है.”
कर्नाटक से सीखा महत्वपूर्ण सबक: राहुल
वायनाड़ सांसद ने कहा, कांग्रेस ने कर्नाटक में एक बहुत ही महत्वपूर्ण सबक सीखा कि भाजपा ध्यान भटकाकर और हमें अपना नैरेटिव सेट करने की cअनुमति नहीं देकर चुनाव जीतती है और इसलिए हमने अपनी पार्टी का नैरेटिव बनाते हुए चुनाव लड़ा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “आज आप जो देख रहे हैं, ये सज्जन श्री बिधूड़ी और फिर अचानक श्री निशिकांत दुबे, यह सब बीजेपी जाति जनगणना के विचार से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. वे जानते हैं कि जाति जनगणना एक मौलिक चीज है, जो देश की जनता चाहती है और वे इस पर चर्चा नहीं चाहते हैं.”
तेलंगाना में नैरेटिव से बीजेपी बाहर: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, यदि आप तेलंगाना चुनावों को देखें तो हम नैरेटिव सेट कर रहे हैं. बीजेपी नैरेटिव में है ही नहीं, वो जा चुकी है. बीजेपी का सफाया हो गया है वह तेलंगाना में खत्म हो गई है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावों से पहले वहां के नैरेटिव पर कंट्रोल कर रही है।
आरक्षण विधेयक ”कल सुबह” लागू किया जा सकता है
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि महिला आरक्षण विधेयक ”कल सुबह” लागू किया जा सकता है और बस इतना कहना है कि लोकसभा और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित की जाएंगी. उन्होंने तर्क दिया कि महिला आरक्षण और जनगणना या महिला आरक्षण और परिसीमन के बीच कोई संबंध नहीं है. राहुल ने यह भी दावा किया कि अडानी मामले पर फाइनेंशियल टाइम्स जैसे समाचार पत्रों में मीडिया रिपोर्टों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार एक विशेष सत्र का विचार लेकर आई.