Political

MP: पांढुर्णा में शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण:आदित्य ठाकरे बोले- कमलनाथ जी, आपको CM की कुर्सी पर देखना है, शपथग्रहण की तारीख बताइए

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा में शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण हुआ। कार्यक्रम में शिवसेना (उद्धव गुट) नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे और कांग्रेस के मध्यप्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शामिल रहे। अनावरण के बाद MPL ग्राउंड में जनसभा में आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘कमलनाथ से मैं यही पूछने आया हूं कि शपथग्रहण समारोह का समय और तारीख कौन सी है, मुझे आपको वापस CM की कुर्सी पर देखना है। मध्यप्रदेश और यहां की जनता के लिए वहां मुझे आपको देखना है।’ उन्होंने मंच से गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम जनता से पूछे।

यह पहली बार है, जब महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दल कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता मध्यप्रदेश में एक साथ नजर आ रहे हैं। दोनों दल I.N.D.I.A गठबंधन का भी हिस्सा हैं। पहली बार इस गठबंधन के नेता के साथ कमलनाथ मध्यप्रदेश में मंच साझा कर रहे हैं। मंच पर छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ भी मौजूद हैं।

छिंदवाड़ा कमलनाथ का गृहक्षेत्र है। वे यहां से विधायक भी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले महीने अगस्त में पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। यह महाराष्ट्र से सटा हुआ इलाका है। यहां की भाषा शैली में महाराष्ट्रियन टच है। बड़ी संख्या में मराठी समाज के लोग यहां रहते हैं।

ठाकरे ने कहा- कमलनाथ जी सभी को अपना मानते हैं, यह प्यार मैंने महसूस किया है

आदित्य ठाकरे ने स्पीच की शुरुआत में कमलनाथ को मध्यप्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने कहा, ‘कमलनाथ जी सभी को अपना मानते हैं। जब मैं मंत्री था, महाराष्ट्र में हमारी सरकार थी और उसके बाद भी, कमलनाथ जी का फोन आता था। पूछते थे- सब ठीक चल रहा है न, कांग्रेस साथ में है न… इसे ही रिश्ता और प्यार कहते हैं। यह प्यार मैंने महसूस किया है।’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाश शिंदे को कहा- इलीगल CM

आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘बीते दिनों छत्रपति संभाजी नगर में जू में कार्यक्रम था। वहां इलीगल CM चिट्‌ठी निकाल रहे थे कि शेर के बच्चे का नाम क्या दिया जाए। पहली चिट्‌ठी में नाम श्रावणी आया। उन्होंने नाम रख दिया। दूसरी चिट्‌ठी में नाम आया- आदित्य। वे डर गए और ये चिट्‌ठी बाजू में रख ली।’

शिवराज बोले- कमलनाथ ने सौंसर में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा नहीं लगने दी थी

पांढुर्णा में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अनावरण पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को घेरा। चौहान ने कहा, ‘ये वही कमलनाथ हैं, जिन्होंने सौंसर में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा नहीं लगने दी थी। छत्रपति शिवाजी का अपमान करने का काम कमलनाथ ने किया था। उस समय हमारी सरकार नहीं थी लेकिन मैं खुद गया था, सौंसर में मैंने आंदोलन किया था।’

उन्होंने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जो नकली और मौसमी होते हैं, वह राम की भी पूजा करते हैं। अब छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा लगाने का काम कर रहे हैं। नकली चेहरा सामने आए और असली सूरत छिपी रहे, इसका सटीक उदाहरण कमलनाथ हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button