Political

MP: सुरजेवाला बोले- किसानों के MSP से शिवराज ने MLA खरीदे, कमलनाथ बोले- अब तो BJP को भी शिवराज को मुख्यमंत्री कहने में शर्म आ रही

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘अब तो BJP को भी शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री कहने में शर्म आ रही है। BJP ने अब तक CM फेस घोषित नहीं किया है। MP में शिवराज सिंह की नौटंकी और कमलनाथ की गारंटी है।’ कमलनाथ ने अपनी स्पीच की शुरुआत में कहा, ‘ये मत सोचिएगा कि मैं बूढ़ा हो गया हूं। मैं आपमें से किसी के भी साथ रेस लगा सकता हूं।’

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) नहीं देकर इन पैसों से MLA खरीदे। आपका पैसा लूटकर सरकार बनाई।’ दोनों गुरुवार को जबलपुर के पाटन में जनसभा में शामिल हुए।

भाजपा ने सबसे बड़ा धोखा मजदूरों-किसानों से किया

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘2014 में नरेंद्र मोदी ने यह कहकर सत्ता ली थी कि किसान को लागत पर 50% मुनाफा देंगे। कर्जमाफी करेंगे। फसल का उचित दाम देंगे। बिजली-पानी समय पर मिलेगा। हुआ क्या? सबसे बड़ा धोखा भाजपा ने खेत में जमीन जोतने वाले मजदूर और किसान से किया।

यह आपकी जेब से पैसा निकालने वाली सरकार

इस इलाके में मूंग का समर्थन मूल्य 7700 रुपए है। इस इलाके का मूंग इसी मंडी में किसान ने 6000 से 6500 रुपए में बेचा। 1100 से 1500 रुपए/क्विंटल किसानों ने नुकसान सहा। उड़द का MSP 6500 रुपए है। लेकिन, किसान को मिलता है 5 हजार से 5500 रुपए। किसान को उसका MSP क्यों नहीं मिलता? क्योंकि बाकी पैसे से शिवराज सिंह चौहान ने MLA खरीद लिए थे। आपका पैसा लूटकर सरकार बनाई गई। यह आपकी जेब से पैसा निकालने वाली सरकार है। भाजपा के कोऑपरेटिव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button