Political
MP Seoni: नेशनल हाईवे 44 पर बने साउंड प्रूफ ब्रिज की सड़क धंसी
सिवनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी जिले में नेशनल हाईवे 44 (National Highway 44) पर बने ब्रिज की सड़क धंस गई है। रूखड़ स्थित ब्रिज के ऊपर सड़क में दरार आई है। जिससे एक तरफ मार्ग को बंद कर दिया गया है।
दरअसल, 3 साल पहले ही नेशनल हाईवे-44 पर देश का पहला साउंड प्रूफ हाईवे बनाया गया था। इसका निर्माण नेशनल हाईवेज ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने किया था। यह पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) के बफर एरिया से गुजरता है। इस हाईवे को इस तरह से बनाया गया है, जिससे वन्यप्राणियों को बिल्कुल परेशानी ना हो। ब्रिज के नीचे से जंगली जानवरों के लिए अंडरपास दिए गए