Political

MP: अच्छी बारिश के लिए महाकाल से प्रार्थना, अनुष्ठान….प्रदेश में पैदा हो रही है सूखे की स्थिति, फसलों पर संकट: चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज श्री महाकलेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे। उन्होंने महाकाल से अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की। वे महारुद्र अनुष्ठान में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने महाकाल का पंचामृत पूजन भी किया। महारुद्र अनुष्ठान शासकीय पुजारी पं. घनश्याम शर्मा के निर्देशन में हो रहा है। महाकाल मंदिर के पुजारी और 66 ब्राह्मण नंदी मंडपम में 1331 रुद्र पाठ करेंगे। ये 6 घंटे यानी दोपहर 3 बजे तक चलेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में बारिश के लिए प्रार्थना की। वे यहां महारुद्र अनुष्ठान में शामिल हुए। पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, बारिश नहीं होने की वजह से मध्यप्रदेश में बिजली संकट पैदा हुआ है। सावन-भादौ में इतनी बिजली की जरूरत नहीं पड़ती थी। उन्होंने कहा, फिलहाल 9000 की जगह 15000 हजार मेगावॉट बिजली की आवश्यकता है। मांग और आपूर्ति में बड़ा गैप पैदा हो गया है। किसानों के लिए बिजली का संकट पैदा हो रहा है। इस संकट से निपटने दूसरे प्रदेशों से बिजली ली जाएगी। इस बारे में बातचीत जारी है।

अच्छी बारिश के लिए करें प्रार्थना

श्री चौहान ने कहा कि मैं जनता जर्नादन से अपील करता हूं कि अपने-अपने गांव में, अपने-अपने शहर में जो भी परंपरा हो उस परंपरा का निर्वाह करते हुए सब अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना करें। प्रार्थना सुनी जाती है, प्रार्थना में असर होता है। सच्चे दिल से प्रार्थना की जाती है तो भगवान कृपा की वर्षा करते हैं।

सीएम ने कहा कि अपने-अपने गांव में भगवान की पूजा कर अच्छी वर्षा की कामना करें। उन्होंने कहा- किसान भाइयों मैं अपनी तरफ से, सरकार की तरफ से आपकी सेवा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।

बांधों से पानी छोडऩे के निर्देश

उन्होंने कहा कि कल ही मैंने अल्प वर्षा से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए बैठक की है। उसमें यही निर्देश दिए हैं कि जहां भी बांधों से पानी छोडक़र अभी फसलें बचाई जा सकती हैं उन बांधों से पानी छोड़ा जाए। बारिश नहीं होने के कारण संकट पैदा हुआ है। सावन और भादो में इतनी बिजली की जरूरत नहीं पड़ती थी। शिवराज ने कहा कि अब बिजली की मांग भी बढ़ गई है। मांग और आपूर्ति में अंतर आ गया है इसलिये किसानों को भी बिजली कम मिल पा रही है। हमारा प्रयास है कि जहां से भी बिजली मिल सकती है वहां से बिजली लेकर इसकी कमी न आन दें। कुछ असुविधा हो सकती है, लेकिन हम प्रयास कर रहे हैं।

श्री रामराजा लोक का भूमिपूजन किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह ओरछा पहुंचकर श्री रामराजा लोक के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। उन्होंने मंदिर परिसर में ही श्री रामराजा लोक के निर्माण कार्य के लिए पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करना शुरू किया। मंदिर के विद्वानों ने पूजन अर्चन कराया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, स्थानीय विधायक सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button