Political

MP Politics: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोनिया गांधी से संसद में की मुलाकात, मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कल बेहद खास तस्वीर देखने को मिली. दरअसल,कल संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुए कार्यक्रम के शुरू होने से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद आकर सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस तस्वीर के सामने आने के बाद मध्य प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है।

सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी से की बात

संसद भवन के सेंट्रल हॉल में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे बढ़कर सबसे आगे की पंक्ति में बैठीं सोनिया गांधी के पास जाकर उनका अभिवादन किया. सिंधिया ने कुछ देर खड़े रहकर सोनिया गांधी और उनके बगल में बैठे अधीर रंजन चौधरी से बात भी की।

सोनिया गांधी ने दी जगह

बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया बगल की दूसरी वाली पंक्ति में आगे की सीट पर जाकर बैठ गए. कार्यक्रम शुरू होने से पहले सोनिया गांधी के साथ बैठे अधीर रंजन चौधरी और मल्लिकार्जुन खरगे जब मंच पर चले गए, तब ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी सीट से उठकर सोनिया गांधी की सीट पर आ गए और सोनिया गांधी ने अपनी सीट से खिसक कर सिंधिया को बैठने की जगह दी।

एक ही टेबल पर बैठे सोनिया गांधी और सिंधिया

इसके बाद पूरे कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और सोनिया गांधी एक साथ एक ही टेबल वाली सबसे आगे की सीट पर बैठे रहे. वहीं इस तस्वीर की सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है।

गांधी परिवार के खास माने जाते थे सिंधिया

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया लंबा सियासी सफर कांग्रेस के साथ गुजरा है. सिंधिया का शुमार उन नेताओं में किया जाता था, जो गांधी परिवार के बेहद खास माने जाते थे. उनकी और राहुल गांधी की दोस्ती भी काफी मशहूर थी, लेकिन साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस से खफा होकर बीजेपी में चले गए थे. वहीं आज की ये तस्वीर सियासी एतबार से काफी खास मानी जा रही है।

मध्य प्रदेश में सिंधिया के कई समर्थक छोड़ रहे बीजेपी

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में सिंधिया के बीजेपी के शामिल होने के कारण कांग्रेस की सरकार गिर गई थी। अब चुनाव के मौके पर सिंधिया के तमाम समर्थक बीजेपी छोड़ रहे हैं। इससे तरह तरह की चर्चाएं राजनीतिक गलियारों में चल रही हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button