Political

MP: अब महिलाएं चलाएंगी टोल टैक्स बैरियर.. शिवराज का ऐलान….सिंधिया ने कहा- कांग्रेस को लॉक कर चाबी चंबल में विसर्जित कर दो

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक और नई घोषणा करते हुए कहा है कि अब टोल टैक्स बैरियर भी महिलाएं चलाएंगी। उन्होंने एक नारा दिया ‘लाड़ली शक्ति जागेगी, सारी समस्या भागेगी’। सीएम ने ऐलान किया कि 10 अक्टूबर से हर महीने 1250 रुपए लड़ली बहनों को दिए जाएंगे। उन्होंने लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की अपनी घोषणा भी दोहराई।

मुख्यमंत्री रविवार को लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे। सीएम ने 380 करोड़ रुपए विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। साथ ही लाड़ली बहना योजना के तहत हितग्राहियों के खाते में 1-1 हजार रुपए एक क्लिक में ट्रांसफर किए।

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि टोल टैक्स बैरियर भी बहनें चलाएंगी। यदि बहनें एक लाख रुपए कमाकर देंगी, तो 30 प्रतिशत उनको मिलेंगे। इससे वह सशक्त होंगी। बहनों को आत्मनिर्भर बनाना ही लक्ष्य है।

सिंधिया बोले- कांग्रेस को लॉक कर चाबी का चंबल में विसर्जन कर दो

सम्मेलन में केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस फिर आएगी, तो लाड़ली बहना योजना, कन्यादान योजना समेत महिला सशक्तिकरण की कई योजनाएं बंद कर देगी। इसलिए कांग्रेस को लॉक कर चाबी चंबल में विसर्जित कर दी जाए।

मंच पर कुर्सी को लेकर नाराज हुईं इमरती देवी

सम्मेलन के दौरान मंच पर पूर्व मंत्री व मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी कुर्सी नहीं मिलने पर नाराज हो गईं। वह केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के पास पहुंचीं। उनसे जाने के बारे में कहकर निकलने लगीं, लेकिन सिंधिया ने उनको समझाया और अपने दाहिने तरफ मदन कुशवाह की कुर्सी पर बैठाया। इसी तरह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य वेदप्रकाश शर्मा भी मंच पर स्थान न मिलने से नाराज होकर चले गए। उनको ऊर्जा मंत्री समेत कई नेताओं ने समझाया, लेकिन वह नहीं रुके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button