MP: नर्मदा नदी की बाढ़ ने तटीय इलाकों में मचाई तबाही, कई गांव टापू बन गए
ठीकरी/बड़वानी। जिले में लगातार तेज वर्षा व बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं खतरे के निशान के ऊपर बही नर्मदा नदी की बाढ़ ने तटीय इलाकों में तबाही मचाई। बाढ़ का पानी गांवों में घुसा तो कई गांव टापू बन गए। खेत तालाब बन गए।
ऊपरी बांधों का पानी नर्मदा में छोड़े जाने व सहायक नदियों की बाढ़ ने प्रलय ला दिया। बाढ़ से बड़वानी जिले के तटीय क्षेत्रों में डूब का खासा प्रभाव पड़ा है।
इन गांवों में जनजीवन प्रभावित
नर्मदा नदी के किनारे के बसे गांव ब्राम्हणगांव, खलघाट, धरमपुरी, महेश्वर, पिछोड़ी, भीलखेड़ा, पेंड्रा, जामदा, नंदगांव, जागरवा, अवलदा, सोंदुल, भवती, बबुलताड़, बिजासन, कसरावद, कुंडीया, चीपाखेड़ा, छोटा बड़दा, धनोरा, सेगांव, पिपरी, मोहीपुरा, दतवाड़ा, पिपलुद आदि गांव में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया हैं।
ब्राम्हणगांव में ग्रामीणों की संपत्ति को क्षति
नर्मदा की बाढ़ से ब्राम्हणगांव में ग्रामीणों की संपत्ति को नुकसान हुआ है। मकान टूटने, मवेशियों की मौत व खेत में खड़ी फसलों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है। ब्राम्हणगांव में शासकीय परियोजना से निर्मित नागालवाड़ी माइक्रो सिचाई परियोजना का पंप हाउस क्रमांक एक भी पूरी तरह बाढ़ के पानी से डूब गया। जिसमें उसमें लगे उपकरणों काे भी खासा नुकसान हुआ है।
लोग सामान छोड़कर जाने को मजबूूर
नर्मदा नदी के तटीय गांव में अचानक पानी भरने से गांव के लोग आपने घर का सामान छोड़कर अपने परिवार को लेकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए। गांव में पानी भरने के कारण कल गांव के अंदर लोगों का अवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। जिससे आमजन का जीवन अस्त व्यस्त रहा।