MP: पत्रकार समागम और शिवराज का भरोसा…मैं फिर से आ रहा हूं…आप विश्वास रखें…!
भोपाल। मुख्यमंत्री निवास पत्रकार समागम का मौका..। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच पर आते हैं। माइक सम्हालते हैं और पत्रकारों के लिए घोषणाएं करने लगते हैं। घोषणाएं करने के बाद तुरंत बोलते हैं आप विश्वास रखें आगे भी मैं ही आ रहा हूं। हालांकि ये घोषणाएं तो इसी कार्यकाल में पूरी हो जाएंगी।
सीएम शिवराज का ये कथन या बयान कहें, मायने रखता है। एक तो ये बोलते समय शिवराज के चेहरे पर अजीब सा आत्म विश्वास झलक रहा था। कुछ पत्रकारों में वहीं पर इसे अति आत्म विश्वास भी कह दिया। अब आते हैं बीजेपी पर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ तौर पर कह दिया है कि एमपी में सरकार बीजेपी की बनेगी, सीएम कौन बनेगा अभी तय नहीं है। ये भी, कि चुनाव में केवल मोदी ही चेहरा होंगे। सीधे सीधे शिवराज को हाशिए पर रखने को कोशिशें की गई और की जा रही हैं। सारी कमान शाह ने अपने हाथ में ले ली है, लेकिन शिवराज अपना अभियान अपनी तरह से चला रहे हैं। पत्रकारों के लिए घोषणा करते वक्त उनका आत्म विश्वास गजब का था। वैसे शिवराज जिस सभा में जा रहे हैं, वहां पब्लिक से पूछते जरूर हैं… मामा फाई सीएम बनना चाहिए कि नहीं..? पांचवीं बार मुझे सीएम बनाओगे या नहीं..?
और अब सपाट शब्दों में कह दिया, आगे भी हम ही आ रहे हैं। ये बीजेपी के लिए था या स्वयं के लिए? और अब अंदरखाने में चर्चा ये भी शुरू हो गई है कि, क्या शिवराज सीधे सीधे हाई कमान को चुनौती दे रहे हैं..? इससे इतर, प्रदेश में बीजेपी की हालत पिछली बार से बदतर दिख रही है। संगठन तितर बितर है। आपसी झगड़े बढ़ रहे हैं। चंबल और मालवा बीजेपी में उबाल आया हुआ है। लोग पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं। यानी पलायन भी बढ़ा है। पर अमित शाह डेढ़ सौ सीटों का दावा कर रहे हैं। और शिवराज फिर से सीएम बनने का।
सबका अपना अपना आंकलन है और अपना अपना विश्लेषण। पर सीएम शिवराज के इस हौसले को सलाम तो बनता है।
संजय सक्सेना