Political

MP: पन्ना राजपरिवार की जीतेश्वरी देवी को मंदिर से घसीटकर बाहर निकाला, धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज

पन्ना। राजपरिवार की सदस्य जीतेश्वरी देवी ने कथित तौर पर नशे में ऐतिहासिक जुगल किशोर मंदिर में जन्माष्टमी की पूजा के दौरान अभद्रता की। रात सवा बजे का मामला है। कृष्ण जन्मोत्सव में शामिल हुईं जीतेश्वरी देवी ने गर्भगृह में प्रवेश करने की कोशिश की। उन्हें रोका गया तो उन्होंने अभद्रता की। उन्हें घसीटकर मंदिर से बाहर निकाला गया। इस मामले के पीछे क्षेत्रीय मंत्री की भूमिका भी बताई जा रही है। 

ऐतिहासिक जुगल किशोर मंदिर में गुरुवार देर रात को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। पूजा के दौरान महारानी जीतेश्वरी देवी को बाहर निकाला गया। भगवान जुगल किशोर मंदिर के पट खुलते ही पुजारी आरती कर रहे थे। उस समय जीतेश्वरी देवी ने गर्भगृह में चौवर डुला रहे पुजारी से विवाद किया। उनसे छुड़ाकर खुद ही चौवर घुमाने लगीं। वह मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें गर्भगृह में प्रवेश से रोका। इस विवाद बढ़ा तो वह मंदिर के गर्भगृह में घुस गईं। आरती करने लगीं। पुजारी ने उन्हें गर्भगृह के बाहर करने की कोशिश की। वह फर्श पर गिर गईं। लोगों ने उन्हें हाथ पकड़कर घसीटते हुए गर्भगृह के बाहर निकाला। उन्होंने पुलिसकर्मियों से भी विवाद किया। महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें मुख्य मंदिर से बाहर कर दिया। 

पुलिस ने किया केस दर्ज 

एसपी साईं कृष्ण एस थोटा के मुताबिक परंपरा के तौर पर राजपरिवार के पुरुष चौवर डुलाने आते हैं। राजपरिवार में पुरुष के रूप में उनके बेटे को चौवर डुलाने आना था। बेटा नहीं आया तो जीतेश्वरी देवी खुद आगे बढ़ गईं। वह आरती करने मंदिर के गर्भगृह में चलीं गई थीं। चूंकि, वे बेवा हैं, इसलिए उनका आरती करना उचित नहीं था। उन्हें बाहर निकाला गया। । मेडिकल परीक्षण भी कराया जाएगा। 

मंदिर समिति ने की शिकायत

डीएसपी राजीव भदौरिया ने बताया कि जीतेश्वरी देवी के विरुद्ध मंदिर समिति ने शिकायत की है। जिस पर धारा 295-A और 353 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। पन्ना राजघराने की महारानी जीतेश्वरी को फिल्मी स्टाइल में पन्ना पुलिस ने बीच बाजार से हिरासत में लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button