MP: डाक विभाग में सेंध लगाने वाले अधिकारी पर FIR, सरकार को लगाया चूना…
भोपाल। मध्य प्रदेश में डाक विभाग में सेंध लगाने वाले अधिकारी पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही कई अन्य लोगों को भी आरोपियों बनाया गया है। सीनियर सुपरिटेंडेंट पोस्ट ऑफिसर की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।
मध्य प्रदेश में डाक विभाग में उप डाकपाल प्रदीप कुमार मीणा के खिलाफ सरकारी खजाने को चूना लगाने के मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। दरअसल, डाक विभाग में जमा होने वाली सरकारी रकम को खुद के लिए इस्तेमाल किया था। 5 महीने के भीतर प्रदीप कुमार मीणा ने विभाग को करीब 32 लाख 41 हजार का चूना लगाया।
आरोपी ने डाक विभाग में 9 ग्राहकों के खाते में रकम ट्रांसफर कराई। ग्राहकों के खाते में रकम ट्रांसफर करने के बाद खुद इस राशि का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद सीनियर सुपरिटेंडेंट पोस्ट ऑफिसर ने इसकी शिकायत सीबीआई से की थी। वहीं शिकायत के बाद सीबीआई ने डाक विभाग में उप डाकपाल प्रदीप कुमार मीणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही कई अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।