Political

MP: राहुल गांधी के सवाल पर जोड़े हाथ, लेकिन दिग्विजय और कमलनाथ पर जमकर बरसे सिंधिया

भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘मध्य प्रदेश पंचायत आजतक’ के कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने कांग्रेस और कमलनाथ, दिग्विजय सिंह पर हमला. इसके साथ ही 2018 के चुनाव में राहुल गांधी के वादे याद दिलाए. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार में आने पर कर्जमाफी का वादा किया था. लेकिन, वो पूरा नहीं किया. कमलनाथ ने सरकार में आकर युवाओं से वादाखिलाफी की।

सिंधिया से पूछा गया कि राहुल गांधी ने कहा था कि आपको बीजेपी में इज्जत नहीं मिलेगी और महत्वाकाक्षाएं ज्यादा थीं… कांग्रेस में सब्र करना चाहिए था? इस पर ज्योतिरादित्य ने हाथ जोड़े और कहा, उनकी राय के लिए उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद. सवाल टालने के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि मैंने पहले भी काफी कुछ बोला है. लेकिन, उनकी राय उन्हें सलामत. मेरी राय है शायद उनको सब्र करना चाहिए. आगे जनता निर्णय लेगी।

 विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग की तरह खेलता हूं

सिंधिया ने कहा, मैं विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग की तरह खेलता हूं. देख लेना आप अगर मैं विराट और सहवाग की तरह नहीं खेलता तो 20-20 (कांग्रेस का सत्ता से बाहर होना) नहीं होता. आप लोग एक्शन पर विश्वास रखिए. मैं अपने अतीत पर ध्यान नहीं देना चाहता हूं. मैं अपने वर्तमान और भविष्य पर ध्यान देता हूं. वो ही व्यक्ति अपने अतीत पर ध्यान देता है, जो अपने अतीत में गुम हो जाना चाहता है. सिंधिया ने कहा, मैं अपने आपको वहीं देखना चाहता हूं, जहां मैं 2002 में था. जहां मैं आज हूं. मैं जीवन के अंतिम क्षण तक रहूंगा. वो है- एक कुशल राजनीतिज्ञ नहीं, लेकिन एक अच्छा जनसेवक बनना।

कर्नाटक का पोस्टर मध्य प्रदेश में चिपका दिया’

सिंधिया ने कहा, हमने सिर्फ घोषणाएं नहीं की. जनता की प्रगति और विकास के लिए योजनाएं लेकर आते हैं. कांग्रेस पार्टी के वादे की तरह नहीं करते. कांग्रेस क्या कर रही है. कर्नाटक में जो पोस्टर चिपकाया था, वही पोस्टर लाकर मध्य प्रदेश की दीवार पर चिपका दिया. फ्री में देने की घोषणाएं कर दीं. 2018 के चुनाव के वक्त जो राहुल गांधी ने कहा था, वो आप 15 महीने की सरकार में पूरा नहीं कर पाए. राहुल ने हर मंच से कहा था. मैं भी मौजूद था. उन्होंने कहा था, हर किसान का ऋण माफ होगा और अगर 10 दिन के अंदर माफ नहीं होगा तो मुख्यमंत्री बदल देंगे।

MP में एक और दिग्विजय पैदा हो जाएं’

बीजेपी के आपस में बंटे होने के दिग्विजय सिंह के बयान पर सिंधिया ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, दिग्विजय सिंह के बारे में जितना ना कहूं, वो ज्यादा अच्छा है. मैं प्रार्थना कर रहा हूं कि कांग्रेस के अंदर एक और दिग्विजय सिंह पैदा हो जाए. उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश की जनता दिग्विजय सिंह को जान गई है. आज मध्य प्रदेश के अंदर झूठ, लूट और फूट की कांग्रेस है. चाहे कोई भी संभाग देख लीजिए. 15 महीने में इन लोगों ने मध्य प्रदेश का जो हाल करके दे दिया, 15 साल की सिंचाई, 15 महीने में हासिल करने की कोशिश की. यही एक मात्र लक्ष्य इनका रहा है।

रेबड़ी और आर्थिक मदद के बीच अंतर

सिंधिया ने योजनाओं के नाम पर आर्थिक मदद और रेबड़ी के बीच का अंतर समझाया. उन्होंने कहा, अधोसंरचना, निवेश, सुरक्षा कवच के लिए पैसे की जरूरत होती है. इसे रेबड़ी नहीं कह सकते हैं. रेबडी तो वो होती है, जो आप गरीब, शोषित, वंचित और पीड़ित वर्ग नहीं, बल्कि संपूर्ण जनता के लिए कह दो कि ये रेबड़ी मैंने आपको फ्री में दे दी. आज क्या जरूरत है भारत में? अगर वैश्विक पटल पर उभरना है तो सीमित 5 प्रतिशत की आबादी के आधार पर हो पाएगा? पूरे देश को उभरना होगा. एक करोड़ जनता को हम गरीबी से ऊपर उठाकर ला पाए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button