Political

MP Election: आखिर शिवराज क्यों बोले, ऐसा भैया नहीं मिलेगा, जब चला जाऊंगा तब बहुत याद आऊंगा…!

Bhopal। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, ‘मैंने राजनीति की परिभाषा बदल दी. मैं सरकार नहीं परिवार चला रहा हूं. मेरे जैसे भैया नहीं मिलेगा. जब मैं चला जाऊंगा तब बहुत याद आऊंगा’।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले में विकास कार्यों के लिए 200 करोड़ रुपये की सौगात दी. उन्होंने ‘चरण पादुका’ योजना के तहत ‘तेंदूपत्ता संग्राहकों हितलाभ’ वितरण करते हुए चरण पादुका पहनाई. साथ ही संबोधन के दौरान सीएम शिवराज ने कहा, “ऐसा भैया मिलेगा नहीं. जब मैं चला जाऊंगा तब बहुत याद आऊंगा”.

सीएम के इस बयान के राजनीतिक गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं. सीएम ने अपने संबोधन में कहा, “मैंने राजनीति की परिभाषा बदल दी. कांग्रेस का राज आपने वर्षों देखा. कभी जनता के लिए ऐसी चिंता होती थी क्या? मैं सरकार नहीं परिवार चला रहा हूं”।

मैंने मध्य प्रदेश की राजनीति बदली- शिवराज

सीएम ने अपने संबोधन में आगे कहा, ‘मैंने मध्य प्रदेश की राजनीति बदली है. कभी आपने ऐसा सोचा था कि बहनों के खाते में हर महीने पैसा आएंगे. हर महीने तनख्वाह की तरह सीधे पैसा खाते में आ जाते हैं. यह एक क्रांति है, जिसे 1000 से शुरू किया. धीरे-धीरे इसे 3000 तक ले जाऊंगा’.

शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना का सर्वे चल रहा है. सब हितग्राहियों को लाभ दिया जाएगा. जितने विकास के कार्य किए हैं? कभी कांग्रेस के जमाने में हुए क्या? हमने सड़कों का जाल बिछाया और उनके समय क्या स्थिति थी, आप सबको पता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button