Political

MP Election: तीन बसों में भरकर भोपाल पहुंचे BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय के समर्थक, प्रभारी भूपेंद्र यादव से कहा आकाश को टिकट दो…

Bhopal। बीजेपी ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं. हालांकि इसमें पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का नाम तो शामिल है लेकिन उनके बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) को टिकट नहीं दिया गया है. ऐसे में उनके समर्थक इंदौर से भोपाल पहुंच गए हैं और कहा जा रहा है कि टिकट के लिए रणनीतिक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

बीजेपी ने इंदौर की एक नंबर विधानसभा सीट से कैलाश विजयवर्गीय को टिकट दिया है. इसके बाद ही गुरुवार को बड़ी संख्या आकाश विजयवर्गीय के समर्थक तीन बसों में भरकर भोपाल पहुंच गए. इसके बाद वे पार्टी कार्य़ालय पहुंचे और प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आकाश विजयवर्गीय को टिकट मिलना चाहिए और वे इसी मांग को लेकर भोपाल पहुंचे हैं। 

कैलाश विजयवर्गीय के नाम की घोषणा होते ही विरोध शुरू

आकाश विजयवर्गीय के समर्थकों ने भोपाल में डेरा डाल दिया है. समर्थकों ने भूपेंद्र यादव से मिलकर कहा कि इंदौर से आकाश विजयवर्गीय को ही टिकट दिया जाना चाहिए क्योंकि वह हमारा ख्याल रखते हैं. दरअसल, ये कार्य़कर्ता खास रणनीति के तहत आए हैं क्योंकि उन्हें यह अहसास हो गया है कि पार्टी पिता और पुत्र दोनों को एकसाथ टिकट नहीं देगी. बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद केवल इंदौर में ही तकरार नहीं चल रही बल्कि अन्य सीटों पर पार्टी नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है।

नागदा खाचरोद सीट पर भी प्रदर्शन

ऐसा ही विरोध उज्जैन की नागदा खाचरोद सीट पर देखने को मिला. इससीट से डॉ.तेज बहादुर सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया. दरअसल, पूर्व विधायक दिलीप शेखावत को टिकट मिलने का पूरा भरोसा था और ऐसा न हो पाने पर उनके समर्थकों में खासी नाराजगी देखी गई है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button