MP Election:प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चलाया दक्षिण पश्चिम से नाम, कार्यकर्ताओं में उभरे विरोध के स्वर…
भोपाल। वीडी शर्मा के भोपाल दक्षिण पश्चिम से विधानसभा चुनाव लड़ने की खबर आते ही भोपाल के कार्यकर्ताओं में विरोध की लहर फैल गयी है क्यों कि उस सीट से भोपाल के कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि जो भी प्रत्याशी होगा वो भोपाल से ही होगा। अब वीडी शर्मा खजुराहो सासंद है साथ ही प्रदेश अध्यक्ष हैं तब भोपाल से क्यों अपनी जमीन तलाश रहे हैं ?
खबर ये भी है की वीडी शर्मा ने भोपाल और आसपास भोजपुर विधानसभा में चुनाव लड़ने की कोशिश की पर लोकल के विरोध के चलते कोई भी सीट छोड़ने तैयार नहीं है। तब मजबूरी में दक्षिण पश्चिम से सीट की तैयारी की पर यहाँ भी कार्यकर्ताओं का भारी विरोध हो गया है, एक कार्यकर्ता ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि क्या सारे पद वीडी शर्मा को ही दे दिए जाएंगे ?
अगर वीडी शर्मा भोपाल से चुनाव लड़ेंगे तो बुरी तरह हारेंगे क्यों कि यहां उनका वजूद कमजोर है और कार्यकर्ता मिलकर इनको हराएगा। यह रोष है कि कार्यकर्ताओं का हक मारकर खुद चुनाव लड़ना गलत बात है। अब देखो बिचारे वीडी शर्मा जो घमंड में थे और कार्यकर्ताओं से बात नही करते थे अब जमीन तलाशने में पसीने आ रहे हैं। जैसी करनी वैसी भरनी।
बीजेपी जीत के लिए अपने नियमों को तक पर रख उस के विपरीत कार्य कर रही है। जैसे कई प्रत्याशी ऐसे घोषित किये गए है जिनका घोर विरोध हो रहा है। पार्टी में यदि ऐसा ही चलता रहा व दिन दूर नहीं जब मध्य प्रदेश से बीजेपी अपना वर्चस्व सहित सत्ता गवा बैठेगी।