Political

MP Election: प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस ने बदली रणनीति, फिलहाल रोकी लिस्ट

भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने फिलहाल उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं करने का फैसला किया है। उम्मीदवारों के नाम घोषित करने को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति बदल दी है। इसके पीछे कई कारण सामने आ रहे हैं। इनमें संसद के विशेष सत्र और ED-IT की छापेमारी समेत कुछ और भी वजह बताई जा रही हैं।

भोपाल में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सदस्य अजय कुमार लल्लू और सप्तागिरि उलाका के साथ प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारियों और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ 4 दिनों तक चर्चा की थी।

इसके बाद दिल्ली में मंगलवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें माना जा रहा था कि हारी हुई सीटों पर पहले उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुधवार को भी हुई। इसमें नेताओं से वन-टू-वन चर्चा की गई, लेकिन कांग्रेस ने कैंडडेट की लिस्ट जारी नहीं की।

कांग्रेस को आशंका है कि यदि उसने हारी हुई सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए तो प्रशासन और तमाम जांच एजेंसियों के जरिए प्रत्याशियों पर कार्रवाई की जा सकती है। और उन पर प्रेशर बनाया जा सकता है। ऐसे में यदि प्रत्याशी इसमें उलझे तो चुनाव प्रभावित हो सकता है, इसलिए कांग्रेस आचार संहिता लागू होने का इंतजार कर रही है।

बडे़ नेता समर्थकों के लिए मांग रहे टिकट

कांग्रेस के कई नेता ऐसे हैं जिन्होंने अपने इलाकों में समर्थकों के लिए टिकट देने की मांग की है। हालांकि, हाईकमान ने यह साफ कह दिया है कि सर्वे में मजबूत स्थिति में आए नामों को ही टिकट में प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसे में उन सीटों को भी फिलहाल टाला जाएगा जहां बडे़ नेता समर्थकों के लिए टिकट मांग रहे हैं और सर्वे में किसी दूसरे दावेदार का नाम सामने आया है।

दिग्विजय सिंह ने जताई थी छापेमारी की आशंका

मंगलवार को पूर्व सीएम कमलनाथ के बंगले पर लोकसभा ऑब्जर्वर की बैठक हुई थी। बैठक के बाद पूर्व सीएम दिग्विजिय सिंह ने मीडिया से चर्चा में सार्वजनिक तौर पर कहा था कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर विपक्षी दल खासकर कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने की तैयारी कर रही है। जगह-जगह आईटी के दफ्तर खोले जा रहे हैं और अधिकारी पदस्थ किए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button