MP Election BJP: क्या वाकई टिकट कटने जा रहा है शिवराज का ..? कार्तिकेय को उतारा जाएगा बुधनी से..!
भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी घमासान रोचक होता जा जा रहा है। बीजेपी की तीन सूचियां आ चुकी हैं, दूसरी सूची ने बम फोड़ दिया है, लेकिन अभी और धमाके बाकी बताए जा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि सीएम शिवराज को इस बार विधानसभा लड़ने का नहीं केवल लड़ाने का मौका दिया जाएगा।
बीजेपी के सूत्र दावा कर रहे हैं कि अगली लिस्ट में और बड़ा धमाका होगा। बताते हैं कि सीएम शिवराज से आया गया है कि अपनी सीट बुधनी से किसी का नाम दें। उन्होंने बेटे कार्तिकेय का नाम दिया है। लिस्ट में बुधनी से कार्तिकेय चौहान का नाम आने की पूरी संभावना बताई जा रही है। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि पिछले छह महीनों से प्रदेश बीजेपी में जिस तरह की राजनीति चल रही थी, हाई कमान के पास पूरा विश्लेषण है। भोपाल के कार्यकर्ता महाकुंभ में शिवराज का नाम न लेना भी पीएम मोदी की रणनीति का हिस्सा रही। अचानक तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों को टिकट दे दिया गया।
अब बारी है टिकट कटने की। सीएम शिवराज सहित कुछ और मंत्रियों के टिकट काटे जाने की सूचना मिल रही है। लेकिन शिवराज को ही बेटे को टिकट देने का विकल्प दिया गया है। कहा जा रहा है कि शिवराज पूरे प्रदेश में प्रचार करेंगे और फिर लोकसभा लड़ सकते हैं। उनकी पसंदीदा सीट विदिशा ही रहेगी।