MP Election: बीजेपी दिग्गज नेताओं को चुनाव में उतारने की तैयारी में…तोमर, विजयवर्गीय, प्रह्लाद लड़ सकते हैं विधानसभा
भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति में परिवर्तन किया है। अब दिग्गज नेताओं को विधानसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी को जा रही है। लेकिन आश्चर्य नहीं होगा, अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं चुनाव ना लड़ें। उनके स्थान पर उनके पुत्र को टिकट दिया जा सकता है।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बढ़ते कदम रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रणनीति बदली है। अब केंद्रीय मंत्रियों को भी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सीट चयन करने के लिए कहा गया है। सूत्रों के कहना है कि एक रिपोर्ट ऐसी आई है, जिसमे कहा गया है कि एमपी में बीजेपी की हालत उतनी खराब नही है, जितना प्रचार किया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान भले ही तमाम योजनाएं लागू कर रहे हैं, लेकिन जनता उनके चेहरे से ऊब गई है। इसलिए एक तो उनका चेहरा सामने नहीं रखा जा रहा है। यही नहीं पार्टी ये प्रयोग भी कर रही है कि सीएम शिवराज को विधान सभा चुनाव ही नही लड़ाया जाए। उनके स्थान पर उनके बेटे कार्तिक को टिकट दिया जा सकता है। बुधनी क्षेत्र में कार्तिक खासी मेहनत कर भी रहे हैं।
पार्टी सूत्र बताते हैं कि अभी दिग्गज नेताओं को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने को कह दिया गया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर पूर्व से लड़ सकते हैं। वैसे तोमर अपने पुत्र के लिए इच्छुक हैं। इधर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर से लड़ाया जा रहा है। वो रमेश मेंदोला की दो नंबर सीट को अपने लिए ज्यादा सुरक्षित मान रहे हैं। इधर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल नरसिंहपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि यहां से उनके भाई जालम सिंह पटेल विधायक हैं और केंद्रीय नेतृत्व से उन्हें हरी झंडी भी मिल गई है, पर दोनों भाइयों में से कोई एक ही चुनाव लड़ेगा, ऐसा माना जा रहा है।
आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र खटीक सहित अन्य नेताओं को भी चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। पार्टी का मानना है कि बड़े नेताओं को चुनाव लड़ाने से कार्यकर्ता एकजुट हो जायेंगे।
वीडी शर्मा भी लड़ने के इच्छुक
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने की मंशा रखते हैं। पहले वो भोपाल के गोविंदपुरा से लड़ना चाह रहे थे। इसके अलावा भोपाल की ही दक्षिण पश्चिम सीट से भी नाम चल रहा है। लेकिन पार्टी सूत्र बताते हैं कि वीडी शर्मा से कहा गया है कि उन्हें पूरे प्रदेश में घूमना है, इसलिए रिस्क लेने का मतलब नहीं है।