Political

MP Election: बीजेपी की दूसरी सूची आते ही पहला इस्तीफा..सीधी से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने पार्टी को कहा ‘अलविदा’

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट ने जितना दावेदारों को चौंकाया है उससे कहीं अधिक राजनीतिक जानकारों को भी चौंका दिया है. बीजेपी की दूसरी सूची जारी हुये अभी घंटा भर भी पूरा नहीं हुआ कि इस्तीफे आने शुरू हो गए हैं. सीधी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य राजेश मिश्रा ने टिकट बंटवारे में पार्टी द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

राजेश मिश्रा सीधी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन इस बार भी उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने टिकट नहीं दिया गया. जबकि सीधी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के लगातार विधायक रहे केदारनाथ शुक्ला का टिकट काटते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सीधी संसदीय क्षेत्र की सांसद रीती पाठक को टिकट दिया दिया गया है. जिससे नाराज होकर वह आज भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

सीधी में तीन विधानसभा सीटे आती हैं. तीनों ही सीटे आनारक्षित है. 2018 में इनमें से 2 में बीजेपी ने जीत हासिल की थी. जबकि एक में कांग्रेस ने अपनी साख बचा ली थी. चुरहट से शरदेंदु तिवारी ने अजय अर्जुन सिंह को हरा दिया था. सीधी केदार नाथ शुक्ल ने कमलेश्वर प्रसाद द्विवेदी को हराया था. जबकि, सिहावल से कांग्रेस के कमलेश्वर इंद्रजीत कुमारे ने शिव बहादुर सिंह चंदेल को मात दे दी थी. बीजेपी ने आज अपनी दूसरी सूची सीधी विधानसभा से सांसद रीति पाठक को अपना प्रत्याशी बनाया है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button