Political

MP Election 2023: बीजेपी के नेताओं की दिल्ली में जेपी नड्‌डा और अमित शाह ने ली क्लास? फिर टिकटों पर चर्चा, 13 सितंबर को आ सकती है दूसरी लिस्ट:

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट 13 सितंबर को आ सकती है। सोमवार को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में टिकटों को लेकर तो चर्चा हुई ही, आशीर्वाद यात्राओं को लेकर भी बातचीत हुई है। कहा तौर पर यात्राओं के विरोध पर अमित शाह ने सवाल उठाया है। उनका कहना था कि यदि सब कुछ ठीक है तो जनता विरोध क्यों कर रही है? भले ही काम जगह विरोध हुआ या हो रहा है, पर ये क्यों? क्या हमारा प्रबंधन कमजोर हो गया है? यदि ऐसा है तो डेढ़ सौ सीटें कैसे आयेंगी? सूत्रों का कहना है कि बीजेपी छोड़ कर जाने वालों को बढ़ती संख्या पर बू।अमित शाह ने चिंता जताई। उनका कहना था कि भले ही हम।टिकट काटें, हाशिए पर भेज दें, पर पार्टी छोड़ कर जाने से जनता के बीच गलत संदेश जाता है। लोग ये भी कहने लगे हैं कि बीजेपी में भगदड़ मच गई है। 

इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहे।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर विचार मंथन हुआ। बीजेपी 13 सितंबर को प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर सकती है। इस लिस्ट में बीजेपी हारी हुई 64 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं।

कुल 103 सीटों पर है बीजेपी का खास टारगेट

विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने इस बार 103 हारी हुई सीटों पर पूरा फोकस कर रखा है। हालांकि, पिछले 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 121 सीटों पर हार मिली थी, लेकिन 2020 और 2021 में हुए उपचुनावों में 18 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी जीत गए। अब बीजेपी इन हारी हुई 103 सीटों को जीतने के लिए पहले से उम्मीदवार घोषित कर जीत की रणनीति बनाने में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button