MP: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव, सिर गायब:आपसी संघर्ष में मौत की आशंका
भोपाल। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (BTR) में बाघ का शव मिला है। मानपुर बफर परिक्षेत्र में शुक्रवार रात गश्त के दौरान मिले इस शव का सिर गायब है। धड़ भी क्षत-विक्षत है। रिजर्व प्रबंधन का कहना है कि शव दो-तीन दिन पुराना है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद अधिकारियों की निगरानी में शव का अंतिम संस्कार किया गया।
रिजर्व के सहायक संचालक सुधीर मिश्रा ने बताया कि जिस क्षेत्र में शव मिला है, उसमें 6 से अधिक टाइगर्स की मूवमेंट है। मानपुर बफर परिक्षेत्र कोर से जुड़ा हुआ है। हो सकता है कि आपसी संघर्ष के चलते बाघ की मौत हुई हो। बाघ के सिर की तलाश में अधिकारी जुटे हुए हैं। बाकी अंग सुरक्षित हैं। पूरे क्षेत्र में डॉग स्क्वॉड से सर्चिंग कराई जा रही है।
BTR में करीब दो महीने में चार बाघों के शव मिले हैं। इससे पहले 10 अगस्त को मादा शावक, 21 जुलाई को एक बाघ और 16 जुलाई को बाघिन मृत पाए गए थे।
पीठ में घाव की वजह से गई थी बाघिन की जान
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (BTR) में 10 अगस्त को मादा शावक का शव मिला था। इसके आसपास बाघ के पग मार्क पाए गए थे, जिससे आशंका जताई गई थी कि शावक की मौत आपसी संघर्ष में हुई होगी। 21 जुलाई को मानपुर बफर परिक्षेत्र की देवरी बीट में बाघ का क्षत-विक्षत शव मिला था। डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर से सर्चिंग कराई गई थी।
वहीं, 16 जुलाई को देवरी बीट में ही एक बाघिन की मौत हो गई थी। उसकी पीठ पर घाव हो गया था, जिसमें कीड़े पड़ गए थे। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था।