MP: कांग्रेस ने पूछा शिवराज से, रामायण की प्रतियां जलाने वाली महिला को टिकट देकर सनातन धर्म का पालन कर रहे हैं?

भोपाल। देश भर में सनातन के नाम पर विपक्ष और खासकर कांग्रेस पर हमला करने वाली बीजेपी ने एक टिकट देकर विपक्ष को हमला करने का मौका दे दिया है। असल में बीजेपी ने जिस मोनिका शाह बत्ती को अमरवाड़ा से टिकट दिया है, उन पर धर्म ग्रंथ रामायण की प्रतियां जलाने का आरोप है।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने इस मामले को लेकर बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जवाब मांगा है।
केके मिश्रा ने कहा, मा.@ChouhanShivraj जी क्या आप वही हैं जिन्होंने 19 सित.2023 को आपकी असफल जन आशीर्वाद यात्रा,विदिशा में सनातन पर हमारे नेताओं पर इल्जाम लगाते हुए कहा था – “सोनिया- राहुल ने मुंह पर ताला क्यों लगा रखा है? सनातन पर मौनी-वोट पर ढोंगी कमलनाथ? और मैडम सनातन पर जबाव दें*”…..!!
हालांकि BJP की दूसरी सूची आने के बाद आप मानसिक अवसाद में ही होंगे,फिर भी सनातन को लेकर आज मैं उन पाखंडी CM से पूछना चाहता हूं कि आपकी पार्टी ने रावण के उपासक की पार्टी से जुड़ी उस मोनिका बट्टी को प्रत्याशी घोषित किया है जिसने हमारे धर्मग्रंथ रामायण जी की प्रतियां जलाई हैं…!!
आप सहित आपके सभी आकागण सनातनी पाखंडी हैं या सनातन का उपयोग सिर्फ आपकी सरकार बनाने का हथियार है…?