Political

MP: कलेक्टर ने खुद वीडियो डाल कर मनरेगा में भ्रष्टाचार का मामला उजागर किया

भोपाल। मध्य प्रदेश में मनरेगा के इंजीनियरों पर सवाल खड़ा हुआ है। श्योपुर जिले में मनरेगा के काम एक प्रायवेट इंजीनियर द्वारा किए जा रहे थे और कलेक्टर संजय कुमार को जब सूचना मिली तो उन्होंने दबिश दिलाई। वहां कई पंचायतों के मनरेगा के काम की फाइलें मिलीं तो यह खुलासा हुआ।

श्योपुर जिले में कलेक्टर संजय कुमार ने ग्राम पंचायतों के काम प्रायवेट इंजीनियरों द्वारा किए जाने की सूचना पर एक प्रायवेट इंजीनियर द्वारकाप्रसाद द्विवेदी के यहां दबिश दी। वहां कई ग्राम पंचायतों के सरकारी कागजात मिले। निजी इंजीनियर के यहां से आधा सैकड़ा पंचायतों का रिकॉर्ड जप्त कलेक्टर ने कार्रवाई शुरू की है। श्योपुर की कल्याणपुरम कॉलोनी स्थित द्विवेदी के यहां से बड़ी संख्या में एमबी जप्त की गई है। यह प्रायवेट इंजीनियर खुद इस्टीमेट बनाता था और खुद ही कार्य का मूल्यांकन करा था। कलेक्टर ने अपनी फेसबुक आईडी पर सोमवार की शाम को यह वीडियो अपलोड किया है।

कलेक्टर श्री संजय कुमार के निर्देश पर प्रशासनिक एवं पुलिस की टीम द्वारा श्योपुर की कल्याणपुरम कॉलोनी स्थित एक निजी इंजीनियर के आवास तथा बडौदा में विद्यार्थी सेवा केन्द्र के नाम से संचालित एक दुकान पर छापामार कार्यवाही करते हुए आधा सैकडा ग्राम पंचायतों का सरकारी रिकार्ड जब्त किया गया है। जिसमें निर्माण कायो से संबंधित माप पुस्तिकाएं, मस्टर रोल, बिल बाउचर, जॉबकार्ड सहित निर्माण कार्यो से संबंधित फाइले शामिल है।

कलेक्टर श्री संजय कुमार के निर्देश पर तहसीलदार श्री संजय जैन द्वारा पुलिस अधिकारी के साथ कल्याणपुरम कॉलोनी में रहने वाले निजी इंजीनियर श्री द्वारिका प्रसाद त्रिवेदी के आवास पर छापा मारते हुए निर्माण कार्यो के मूल्यांकन से संबंधित एमबी तथा अन्य फाइले जब्त की गई है।

जिन पंचायतों की एमबी जब्त की गई है, उनमें लाडपुरा, सेवापुर, हासिलपुर, बगदरी, खिरखिरी, बासोद, इन्द्रपुरी, बगदिया, ढोढर, सेमल्दा, ललितपुरा, गलमान्या, हिरनीखेडा, पनवाडा, बांजरली, जैनी, बांसोद, तुलसैफ, दूबडी, उतनवाड, नारायणपुरा, लुहाड, छोटाखेडा, ढोटी, गुहेडा, दलारना कलां, तिल्लीपुर, पच्चीपुरा, बडौदाराम, आसीदा, सोठवा, जैनी, बागल्दा, आसीदा, धीरोली, चकरामपुरा शामिल है। इसके साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यो से संबंधित फाइले भी जब्त की गई है।

उधर बडौदा में तहसील गेट के पास विद्यार्थी सेवा केन्द्र के नाम से संचालित श्री प्रीतम बैरवा की दुकान पर एसडीएम श्री मनोज गढवाल द्वारा छापा मारकर दुकान को सील करने की कार्यवाही की गई है। इस केन्द्र से ग्राम पंचायत पाण्डोली, गलमान्या, ललितपुरा, कुंहाजापुर, उदोतपुरा, राधापुरा, मकडावदाकलां, बोरदा देव, कुडायता, भिलवाडिया, हलगावडा खुर्द, रतोदन, बासोंद, बहाडवद, पनवाड, बांजरली, बुखारी, सुबकरा के दस्तावेज जैसे बैंक खाते, मस्टर रोल, आधार, बिल बाउचर, जॉब कार्ड सूची आदि जब्त किये गये है।

एसडीएम मनोज गढवाल ने बताया कि उक्त केन्द्र पर इन 18 पंचायतो के अलग-अलग केबिन बने हुए थे, जिन पर पंचायतो के नाम लिखकर दस्तावेज रखे गये थे, यहा दो कम्प्युटर, तीन प्रिंटर, एक लैपटॉप और इनवेटर पाये गये, छापा मारने के दौरान संचालक श्री प्रीतम बैरवा, ऑपरेटर श्री महेश माहौर, श्री बृजराज गुर्जर मौके पर पाये गये। एसडीएम श्री मनोज गढवाल द्वारा विद्यार्थी सेवा केन्द्र को शील्ड किया गया है।

कलेक्टर संजय कुमार ने कहा है कि जब्त रिकार्ड की जांच कराई जा रही है तथा दोषी पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। पंचायतो में मूल्यांकन करने के लिए नियुक्त सरकारी इंजीनियरों की भूमिका भी जांच कराई जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button