Political

MP : आंगनबाड़ी सहयिका से नियुक्ति के लिए मांगी थी डेढ़ लाख की रिश्वत, पहली किश्त में ही लोकायुक्त ने पकड़ा

जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को रिश्वत मामले में दो कार्रवाही की। अधारताल में BLO को पकड़ने के बाद सिहोरा परियोजना अधिकारी को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। परियोजना अधिकारी इन्द्र कुमार साहू आंगनवाड़ी सहायिका के पद के चयन एवं नियुक्ति को लेकर एक महिला से रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त की टीम ने महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

सिहोरा तहसील के गुरजी ग्राम में रहने वाली अनन बाई कोल की नियुक्ति आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर हुआ था। नियुक्ति के लिए महिला एवं बाल विकास अधिकारी मझौली इंद्र कुमार साहू ने अनन बाई से डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी। महिला की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के चलते वह महिला एवं बाल विकास अधिकारी से इतनी बड़ी रकम नहीं दे पा रही थी। परियोजना अधिकारी ने रिश्वत की पहली किश्त 20 हजार रुपए मांगी। परेशान होकर महिला ने लोकायुक्त जबलपुर से इस मामले में शिकायत की।

शिकायत के आधार पर लोकायुक्त की टीम ने अनन बाई कोल को रंग लगाकर रिश्वत की पहली किस्त 20 हजार रुपए दी। और उसे इंद्र कुमार साहू के पास भेजा। परियोजना अधिकारी ने रिश्वत की रकम लेकर उसे सिहोरा कार्यालय बुलाया था। योजना के तहत जैसे ही अनन बाई ने रिश्वत की रकम महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दी। वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने इन्द्र कुमार को दबोच लिया। इंद्र कुमार साहू के पास सिहोरा के अलावा मझौली का भी प्रभार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button