Political

MP: दूसरी लिस्ट पर बयानी जंग, रीति पाठक बोलीं-सीएम पद के कई दावेदार सौभाग्य की बात, कांग्रेस ने कसा तंज

भोपाल। भाजपा की दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधानसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा के पास उम्मीदवार नहीं बचे हैं। मुख्यमंत्री बनने के लिए जंग छिड़ी हुई है। इसी बीच सीधी सांसद रीति पाठक ने कहा, ‘ये हम सबके लिए कितने सौभाग्य की बात है, हमारे पास मुख्यमंत्री पद के लिए इतने नाम हैं। कितनी क्षमता और सक्षमता है हमारी पार्टी में।’

सांसद रीति पाठक मंगलवार को भोपाल में भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंची। यहां उन्होंने कहा, ‘कार्यकर्ता होने के नाते हम ये मानते हैं कि इतने सारे नाम मुख्यमंत्री पद के दावेदार हो सकते हैं। निश्चित रूप से मुझे तो इस बात के लिए बहुत खुशी है।’ बता दें, भाजपा ने सीधी विधानसभा क्षेत्र से सांसद रीति पाठक को प्रत्याशी बनाया है।

कांग्रेस बोली- सांसद के बयान ने सब बता दिया

सांसद रीति पाठक का बयान सामने आने के बाद कांग्रेस संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने कहा, ‘जब सांसद जैसे गरिमामय पद पर रहने वाली नेता यह कहे कि बहुत सारे मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं तो यह निश्चित हो जाता है कि वर्तमान मुख्यमंत्री पर उन लोगों का विश्वास नहीं रहा है। राजनीतिक दलों में यह नेतृत्व तय करता है, लेकिन सांसद पूरी गंभीरता से बोल रहीं हैं। इसका मतलब यह है कि भाजपा में मुख्यमंत्री पद की दौड़ शुरू हो चुकी है।’

राजीव सिंह ने कहा, ‘कल इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के घर पर नारे लगे कि अगला मुख्यमंत्री कैसा हो, कैलाश विजयवर्गीय जैसा हो। ऐसे ही नारों की आवाज दूसरे अंचलों से भी आएगी। भाजपा में बिखराव की स्थिति है। भाजपा को प्रदेश के कार्यकर्ताओं पर विश्वास नहीं रहा है। उन्होंने दिल्ली में जो सांसद थे, उन्हें उतारकर यह मान लिया है कि वो चुनाव हारने जा रहे हैं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button