Political
MP: आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण अब 21 सितंबर को होगा
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में वर्षा की स्थिति को देखते हुए ओंकारेश्वर स्थित भगवान आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम 18 सितंबर के स्थान पर 21 सितंबर को होगा। आज रात को ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री ने ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल की कृपा से मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है | भगवान महाकाल और भगवान ओंकारेश्वर की आशीर्वाद से आज मा।नर्मदा स्थित डैम भर गए हैं । ओंकारेश्वर स्थित आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम स्थल पर जारी समस्त धार्मिक अनुष्ठान अब 21 सितंबर तक अनवरत जारी रहेंगे । अब भगवान आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण 21 सितंबर को किया जाएगा ।