Mirchi Baba: मुंडन कराया और अब ऐलान…बीजेपी के खिलाफ करेंगे प्रचार… उज्जैन में कहा था . हे महाकाल मुख्यमंत्री को बदल देना…
भोपाल। सेंट्रल जेल भोपाल में बंद वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा कोर्ट से बरी हो गए हैं। कल वे उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंचे थे। आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने उन्होंने अपना मुंडन कराया और घोषणा कर दी कि चुनाव वो बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे।
इसके साथ ही महाकाल दर्शन के बाद मिर्ची बाबा ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने बीजेपी सरकार में संतो का अपमान हो रहा है, ‘मैं बीजेपी के खिलाफ़ प्रचार करूंगा, वहीं उन्होंने कमलनाथ को लेकर कहा कि वे धर्म के लिए काम कर रहे है। मगर बीजेपी केवल ढोंग कर रही है।
बाबा पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। अभियोजन पक्ष दुष्कर्म के आरोपों को कोर्ट के सामने साबित नहीं कर पाया। कोर्ट से बरी होने के बाद मिर्ची बाबा उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर पहुंचे थे, उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शनकर सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की थी।
उन्हें गर्भगृह में जाने से रोका तो वे जोर-जोर से चिल्लाने लगे। कहने लगे कि ‘हे महाकाल मुख्यमंत्री को बदल देना’। उन्होंने बीजेपी सरकार पर संतों को झूठे केस में फंसाने का आरोप भी लगाया। कहा कि मैं सच्चे कमलनाथ को सीएम बनाने की बात करता हूं, इसलिए मुझे दर्शन करने से रोक दिया गया।मिर्ची बाबा ने कहा – ‘संत को दर्शन करने से रोका जा रहा है। हे महाकाल दया करना। इस मुख्यमंत्री को बदल देना। संत पीड़ित हो रहे हैं। दुखी हो गए हैं। मंदिर में दर्शन करने के लिए रोका जा रहा है। आज तेरे दरबार में एक संत चिल्ला रहा है। झूठे केसों में फंसाया जा रहा है।’
महाकाल दंडित करेंगे
मिर्ची बाबा ने कहा- कलेक्टर से बात करने के बाद भी मुझे रोक दिया जाता है। मैं सच्चे कमलनाथ को सीएम बनाने की बात करता हूं, इसलिए मुझे रोक दिया गया। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को रोका नहीं जाता है। मुझे रोक दिया गया। महाकाल इन्हें दंडित करेंगे।