Political

Madhya pradesh: सनातन विवाद में कूदे शिवराज सिंह चौहान, उमा ने कहा वे उनकी प्रवक्ता नही, कमलनाथ खुद सॉफ्ट हिंदुत्व के पैरोकार.. कहीं उल्टा न पड़े शिवराज को..?

भोपाल। प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में ये सवाल गूंज रहा है कि क्या मध्यप्रदेश के चुनावों में सनातन मुद्दा बनेगा? वह भी ऐसी हालत में जब मध्यप्रदेश कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा खुद हिंदू हितों की बात करता हो. जी हां आज की तारीख में कमलनाथ कांग्रेस पार्टी में सॉफ्ट हिंदुत्व के सबसे बड़े पैरोकारों में से एक हैं.l। सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा है कि ये आए तो चूड़ी बिंदी भी नही लगा पाएंगे। इस पर जब सीहोर उमा भारती से सवाल किया गया तो उमा ने दो टूक जवाब दिया कि में कोई शिवराज की प्रवक्ता नही हूं। उनसे ही पूछो। सनातन राजनीति का मुद्दा नहीं है। सवाल फिर उठता है कि जब सनातन राजनीति का मुद्दा नहीं है तो पूरी बीजेपी इसे क्यों उठा रही है? मध्य प्रदेश की बात करें तो शिवराज का मुकाबला कमलनाथ से है, जो सॉफ्ट हिंदुत्व के बहुत बड़े पैरोकार हैं। 

म मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को पंचायत आजतक मध्य प्रदेश के मंच से सनातन की परिभाषा बताई और कांग्रेस पर इसके लिए निशाना भी साधा. सीएम शिवराज ने कहा कि सनातन वह है जो आदिकाल से चला आ रहा है और अनादिकाल तक जिसे कोई समाप्त नहीं कर सकता. शिवराज सनातन मुद्दे पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से सनातन पर स्टैंड क्लियर करने को कहते है्ं. सनातन मुद्दे पर सोनिया गांधी के मौन पर सवाल उठाते हैं. 

कांग्रेस का हिंदुत्व और सनातन पर चाहे जो रुख हो पर कमलनाथ ने लगातार हिंदू धर्म पर दिए अपने बयानों और कार्यों से हिंदुत्व के लिए सॉफ्ट छवि बना ली है.अब शिवराज लाख कहें कि श्रीराम का अस्तित्व नहीं मानने वाले संकट में पड़ने पर संकट कटै मिटे सब पीरा का जाप करने लगे हैं. पर कमलनाथ आज से अपने को हिंदू नहीं दिखा रहे हैं, जब उनकी सरकार बनी थी तो भी उन्होंने हिंदू हितों की रक्षा के लिए कई काम किए थे।

मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ ने राम वन गमन पथ प्रोजेक्ट की योजना ,गौ संरक्षण के लिए 1309 करोड़ रुपए का अनुदान, तो जबलपुर में नर्मदा रिवर फ्रंट को विकसित करने की घोषणा की थी. कमलनाथ ने अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा के सिमरिया में 101 फ़ीट ऊंची भगवान हनुमान जी की प्रतिमा का निर्माण करवाया है।

इसके साथ ही कमलनाथ मध्यप्रदेश में बीजेपी को उन्हीं की भाषा में जवाब देने के लिए जाने जाते हैं.बीजेपी अगर बागेश्वर वाले बाबा का सहारा लेती है तो कमलनाथ भी उन्हीं से राम कथा कराने का मौका नहीं छोड़ते हैं. बल्कि मौका पड़ने पर हिंदू राष्ट्र की भी बात कर देते हैं. उन्होंने एमपी में कांग्रेस का पुजारी प्रकोष्ठ बनाया है जो गांव गांव में पुजारियों को एक कर रहा है. यहां पूजा-पाठ और यज्ञ भी हो रहे हैं. पूजा प्रकोष्ठ का सम्मलेन कराया तो पूरा कांग्रेस कार्यालय भगवा झंडों से पाट देने में भी संकोच नहीं किया।

कमलनाथ के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ भी बनाया गया है.इसके जरिए कथावाचक ऋचा गोस्वामी इन दिनों एमपी की सभी विधानसभा सीटों पर सुंदरकांड, श्रीमद्भागवत कथा और शिव महापुराण का पाठ करवा रही हैं। 

हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर विवाद होने के बाद कमलनाथ ने कहा, “उन्होंने (धीरेंद्र शास्त्री) हिंदू राष्ट्र की बात नहीं की, उन्होंने तो पूरे देश की बात की, उन्होंने कहा कि ये देश सभी धर्म का है. हिंदू राष्ट्र बनाने की क्या बात है, 82 फ़ीसदी लोग तो हिंदू हैं ही. धीरेंद्र शास्त्री क्या हिंदू पैदा कर रहे हैं? जिस देश में हिंदू इतने बड़े परसेंट में हों तो वहां ये बहस की बात होनी ही नहीं चाहिए, ये तो है ही. 82 फ़ीसदी हिंदू हैं तो हम कहें कि ये हिंदू राष्ट्र है, ये क्या कहने की बात है, ये तो आंकड़े बताते हैं.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button