Madhya Pradesh: जन आशीर्वाद यात्रा ले पोस्टर से अमित शाह गायब…!

भोपाल। प्रचारित किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी को विधानसभा चुनाव जिताने की जिम्मेदारी अमित शाह ने ली है, लेकिन सीएम शिवराज उन्हें खुली चुनौती देते दिख रहे हैं। प्रदेश से अभी पांच जन आशीर्वाद यात्राओं का शुभारम्भ हुआ है, उनमें से एक का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुभारंभ किया ही, पर आश्चर्य की बात है कि जन आशीर्वाद यात्राओं के मुख्य पोस्टर से अमित शाह ही गायब हैं। अभी जो पोस्टर सोशल मीडिया पर चल रहा है, उसमें मोदी और नड्डा के फोटो तो हैं, पर अमित शाह का फोटो नही है।
इसके पीछे क्या रणनीति हो सकती है? जान बूझकर ऐसा किया गया या गलती से? ये भी नहीं कह सकते, लेकिन इस शिवराज की तरफ से चुनती कहा जा रहा है। देखा जाए तो सीएम ने एमपी चुनाव में चेहरे को लेकर भी शाह को चुनौती दी हुई है। शाह ने साफ संकेत दे दिए हैं कि एमपी के चुनाव में मोदी हो मुख्य चेहरा होंगे। सीएम चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर शाह पत्रकारों से नाराज भी हुए थे। चुनाव प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने भी साफ किया कि पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा कि सीएम कौन बनेगा। लेकिन सीएम शिवराज सभाओं में पूरी ताकत से कहलवा रहे है… मामा पांचवीं बार सीएम बनना चाहिए या नहीं? आप मामा को फिर सीएम बनाओगे या नहीं…?
कहा जा रहा है कि चुनाव की कमान अमित शाह ने ली ली है, पर शिवराज अपने हिसाब से ही चल रहे हैं। ये तो ठीक, अब जन आशीर्वाद यात्रा के पोस्टर का मामला सामने आया है, देखना है क्या होता है….?