महिला कर्मचारियों की मौजूदगी में शराब पार्टी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन का मामला

भोपाल। मध्य प्रदेश खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के ऑफिस में महिला कर्मचारियों की मौजूदगी में शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है। खुलासा हो गया इसलिए कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया लेकिन ऐसी घटनाओं को दबाने के लिए सीसीटीवी कैमरा पहले से बंद था।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन के ईदगाह हिल्स स्थित मुख्यालय में महिला कर्मचारियों की नाइट ड्यूटी लगाई गई थी। उन्हेल लैब में आए हुए सैंपल की जांच करनी थी। महिला कर्मचारी कोई गड़बड़ी ना करें इसकी निगरानी करने के लिए एक अधिकारी तैनात किया गया था। बुधवार दिनांक 26 जुलाई को देर रात महिला कर्मचारी लैब में थी। नजर रखने के लिए तैनात अधिकारी गायब था। एक अन्य कर्मचारी अपने कुछ दोस्तों के साथ ऑफिस में आया। उसने ऑफिस रूम को आहते में तब्दील कर दिया। शराब की बोतल खुली और पार्टी शुरू हो गई। यहां निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं परंतु अधिकारियों की कृपा पत्र कर्मचारियों ने सब सीसीटीवी कैमरे खराब कर दिए। अधिकारियों ने उनकी रिपेयरिंग नहीं करवाई।
महिला कर्मचारियों को पुलिस बुलानी पड़ी
जब स्थिति नियंत्रण के बाहर होने लगी तो महिला कर्मचारियों ने पुलिस बुला ली। शुरुआत में बात को दबाने की कोशिश की गई परंतु जब सफलता नहीं मिली तो 28 जुलाई को एक्शन लिया गया। फूड ऑफिसर डीके वर्मा ने बताया कि संयुक्त नियंत्रक खाद्य एवं औषधि ने लखन मदनेकर को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन आदेश की कॉपी प्रेस को नहीं दिखाई गई